नागपुर में 1578 नए मरीजों के साथ 50 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

Number of corona infects crossed 50 thousand with 1578 new patients in Nagpur
नागपुर में 1578 नए मरीजों के साथ 50 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
नागपुर में 1578 नए मरीजों के साथ 50 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
हाईलाइट
  • - 1633 डिस्चार्ज हुए
  • कुल 37371 मरीज स्वस्थ भी
  • - 41 मौतों के साथ कुल 1613 मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में संक्रमितों की संख्या ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। इस रिकॉर्ड के बीच कोरोना ने कई बार अपने रिकॉर्ड तोड़े हैं। शनिवार को 1578 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 41 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ मृतकों की संख्या 1600 पार हो गई है।

यहां हुई जांच
कुल 1578 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 124, मेडिकल से 198, एम्स से 31, नीरी से 104, निजी लैब से 548 और एंटीजन से 573 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 306 ग्रामीण, 1270 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 50128 हो गए हैं। 41 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 12 ग्रामीण, 27 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। मृतकों की कुल संख्या 1613 हाे गई है।

डिस्चार्ज हुए मरीज
शुनिवार को कुल 1633 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 37371 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 20848 होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 74.55 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Created On :   12 Sept 2020 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story