- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Omicron does not cause much damage to the lungs
अध्ययन: ओमिक्रॉन फेफड़ों को नहीं पहुंचाता ज्यादा नुकसान

हाईलाइट
- वायरस के पहले के उपभेदों की तुलना में 12 फेफड़ों के सैंपल में ओमिक्रॉन काफी धीरे-धीरे बढ़ता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पिछले कोरोना वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर है क्योंकि इससे फेफड़ों को उतना नुकसान नहीं होता है। ये जानकारी कई अध्ययनों से सामने आई है।
डेली मेल ने बताया कि हैम्स्टर्स और चूहों पर अमेरिकी और जापानी वैज्ञानिकों के एक संघ द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों के फेफड़ों को कम क्षति हुई।
रिपोर्ट में कहा गया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित चूहों के फेफड़ों में अन्य वेरिएंट की तुलना में वायरस का दसवां हिस्सा कम था।
हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ओमिक्रॉन पीड़ितों में मानव ऊतक का अध्ययन किया।
रिपोर्ट में कहा गया कि वायरस के पहले के उपभेदों की तुलना में 12 फेफड़ों के सैंपल में ओमिक्रॉन काफी धीरे-धीरे बढ़ता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि सुपर म्यूटेंट वेरिएंट फेफड़ों के निचले हिस्सों में उतना नहीं होता है, जिसका मतलब है कि यह कम नुकसान पहुंचाता है।
दक्षिण अफ्रीका के डेटा से पता चला है कि डेल्टा वाले लोगों की तुलना में ओमिक्रॉन पीड़ितों की अस्पताल में मौत होने की संभावना 80 प्रतिशत तक कम है। यूके के स्वास्थ्य और सुरक्षा के इसी तरह के एक अध्ययन का अनुमान है कि जोखिम 70 प्रतिशत कम था।
बर्लिन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक कम्प्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट रोलांड ईल्स ने कहा कि साहित्य में एक उभरती हुई थीम है जो बताती है कि वेरिएंट फेफड़ों के बाहर रहता है।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।