बेरहम दिल्ली, छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को जिंदा जलाया

On the protest against flirting the ca student burnt alive
बेरहम दिल्ली, छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को जिंदा जलाया
बेरहम दिल्ली, छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को जिंदा जलाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार कुछ भी कह ले लेकिन सच तो यह कि लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और अत्याचारों में देश में कोई कमी नहीं आई है। देश की राजधानी दिल्ली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पिछड़ती जा रही है। दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को छेड़खानी का विरोध करने पर CA के छात्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। जली हुई हालत में छात्र को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  

साथी युवती से छेड़छाड़ का किया था विरोध

गौरतलब है कि दिल्ली के नांगलोई में किराए के मकान पर रहने वाले दिलीप की अपने ही मकान में रहने वाली ललिता (काल्पनिक नाम) के साथ अच्छी दोस्ती थी। ये दोनों गुरुवार शाम को घूमते हुए बवाना इलाके में स्थित सुल्तानपुर डबास आए हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने लड़की को देखकर सीटी बजानी शुरू कर दी। एक युवक ने उसका दुपट्टा ही खींच दिया तो दिलीप ने इसका विरोध किया।

जिसके बाद बाइक सवार युवक उसे धमकी देते हुए वहां से चले गए। इसके बाद दिलीप और ललिता पास स्थित गौशाला के पास ही पहुंचे थे, तभी तीनों लड़के बाइक से दोबारा आए और उन्होंने युवक को गालियां देनी शुरू की। इसके बाद बाइक पर बैठे एक युवक ने ललिता को पकड़ा और दूसरे ने डिब्बे में रखा पेट्रोल दिलीप के उपर उड़ेल दिया। फिर उन्होंने जलती हुई तिल्ली दिलीप के ऊपर फेंक दी और उसे जलता हुआ देखकर वे फरार हो गए।

हमलावरों के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे दिलीप को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

किसी ने नहीं बचाया


जिस वक्त हमलावर दिलीप को जला रहे थे वहां कुछ लोग मौजूद थे। उन्हें देखकर सुमन ने बचाने की गुहार लगाई लेकिन कोई भी हमलावरों को रोकने के लिए नहीं आया। यहां तक कि हमलावरों ने जलते हुए दिलीप की फोटो भीं खींची और वीडियो भी बनाया। 
 

Created On :   25 Nov 2017 10:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story