बेंगलुरू में ऑनलाइन जुआरी गिरफ्तार
बेंगलुरू, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरू में गुरुवार को लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन जुआ खेलने वाले शहर के तीन ऑनलाइन जुआरियों का गिरफ्तार किया गया और 1,700 रुपये भी जब्त किए गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटील ने ट्वीट किया, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने एक ऑनलाइन पोकर गेम पोर्टल पार्किं गप्ले के माध्यम से सट्टा लगाने वालों का पता लगाया, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने कहा कि 26 वर्षीय मुनिराजू, 45 वर्षीय शंकरप्पा, और मोहम्मद बाबिर (45) को बनासवाड़ी से गिरफ्तार किया गया।
जैन ने आईएएनएस को बताया, हमने बहुत कम राशि,1,700 रुपये जब्त किए हैं। हमें ऑनलाइन जुआ खेलने वालों की जानकारी मिली थी।
तीनों को कर्नाटक पुलिस अधिनियम धारा 87 के तहत गिरफ्तार किया गया। जैन के अनुसार, आजकल ऑनलाइन जुआ में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय खुफिया जानकारी और पुलिस तकनीकी विंग की मदद से ऑनलाइन जुआरियों पर नकेल कसने में मदद मिल रही है।
Created On :   30 April 2020 7:00 PM IST