VIDEO: जोधपुर के शोरूम में पिस्तौल से फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:33 AM IST
VIDEO: जोधपुर के शोरूम में पिस्तौल से फायरिंग, CCTV में कैद वारदात
टीम डिजिटल, जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर के एक शोरूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक बदमाश ने शोरूम मालिक पर एक के बाद एक सात फायर किए. वारदात जोधपुर के पॉश इलाके सरदारपुर की है.ये मामला सोमवार रात करीब नौ बजे का है.
ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शोरुम में हेलमेट पहनकर आए युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. युवक के दोनों हाथों में पिस्टल थी. युवक ने एक के बाद एक कई फायर किए और आनन-फानन में वहां से भाग निकला. हालांकि शोरूम में उस दौरान मौजूद पूरा स्टाफ़ सुरक्षित है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
Created On :   20 Jun 2017 10:06 AM IST
Next Story