पीएम मोदी की दस लाख नौकरियों पर विपक्ष का हमला

Oppositions attack on PM Modis one million jobs
पीएम मोदी की दस लाख नौकरियों पर विपक्ष का हमला
नई दिल्ली पीएम मोदी की दस लाख नौकरियों पर विपक्ष का हमला
हाईलाइट
  • सरकार पर विपक्ष का तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अलग अलग दौर में मंहगाई और बेरोजगारी चुनावी मुद्दा बना रहता है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल में दस लाख लाोगों को नौकरी देने का दावा किया है। बेरोजगारी मुद्दे पर घिरती केंद्र सरकार ने अब देश के युवाओं को रोजगार  देने के लिए  कमर कस ली हैं। जबकि पूरा विपक्ष नौकरियां नहीं देने के मामले में  सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ता। 

बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए बीजेपी की ओर से एक बार फिर पीएम मोदी ने नौकरियों को लेकर  बड़ा एलान किया है। प्रधानमंत्री ने  खुद  देश के बेरोजगार युवाओं को इस बात का आश्वासन दिया है कि अगली डेढ़ साल में  दस लाख सरकारी नौकरियां प्रोवाइड कराई जाएगी। 

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले डेढ़ सालों में  केंद्र सरकार  दस लाख पदों पर भर्ती  करेगी। इसके बाद एक ट्वीट पीएमओ ने किया जिसमें लिखा है , पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में फोकस करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी भर्तियां की जाएं. देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री  मोदी के नौकरियों के  बयान देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पीएम मोदी पर  निशाना साधते हुए कहा है कि  जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों का साझा  है। ये जुमलों की नहीं, "महा जुमलों" की सरकार है। गांधी ने आगे लिखा है कि  प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर "News" बनाने में एक्सपर्ट हैं। 

मोदी सरकार के नौकरियों के दावे पर भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी घेरना शुरू कर दिया। वरूण ने कहा, बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार का सृजन करने के साथ-साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे।

 बीएसपी चीफ मायावती ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर  केंद्र सरकार पर निशाना साधा है , पूर्व सीएम मायावती ने कहा केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपए का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर है जिससे सभी त्रस्त व बेचेन हैं, तब केन्द्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोकसभा आमचुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है? ,साथ ही, एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के इससे कई गुणा अधिक सरकारी पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं जिनको विशेष अभियान चलाकर भरने की माँग बीएसपी संसद के अन्दर व बाहर भी लगातार करती रही है। उनके बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुःखी व पीड़ित है

 

Created On :   14 Jun 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story