पीएम मोदी की दस लाख नौकरियों पर विपक्ष का हमला
- सरकार पर विपक्ष का तंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अलग अलग दौर में मंहगाई और बेरोजगारी चुनावी मुद्दा बना रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल में दस लाख लाोगों को नौकरी देने का दावा किया है। बेरोजगारी मुद्दे पर घिरती केंद्र सरकार ने अब देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कमर कस ली हैं। जबकि पूरा विपक्ष नौकरियां नहीं देने के मामले में सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ता।
बढ़ती बेरोजगारी पर विपक्ष का मुंह बन्द करेंगे मोदी
— KHABAR TODAY (@KHABARTODAY4) June 14, 2022
18 महीनों में दस लाख नौकरी नाम की रेवड़ियां बाँटकर
बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए बीजेपी की ओर से एक बार फिर पीएम मोदी ने नौकरियों को लेकर बड़ा एलान किया है। प्रधानमंत्री ने खुद देश के बेरोजगार युवाओं को इस बात का आश्वासन दिया है कि अगली डेढ़ साल में दस लाख सरकारी नौकरियां प्रोवाइड कराई जाएगी।
PM @narendramodi reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries and instructed that recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in next 1.5 years.
— PMO India (@PMOIndia) June 14, 2022
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले डेढ़ सालों में केंद्र सरकार दस लाख पदों पर भर्ती करेगी। इसके बाद एक ट्वीट पीएमओ ने किया जिसमें लिखा है , पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में फोकस करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी भर्तियां की जाएं. देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के नौकरियों के बयान देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों का साझा है। ये जुमलों की नहीं, "महा जुमलों" की सरकार है। गांधी ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर "News" बनाने में एक्सपर्ट हैं।
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022
ये जुमलों की नहीं, "महा जुमलों" की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर "News" बनाने में एक्सपर्ट हैं।
मोदी सरकार के नौकरियों के दावे पर भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी घेरना शुरू कर दिया। वरूण ने कहा, बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार का सृजन करने के साथ-साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे।
बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 14, 2022
नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा।
हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे। https://t.co/VVhAC0i63O
बीएसपी चीफ मायावती ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है , पूर्व सीएम मायावती ने कहा केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपए का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर है जिससे सभी त्रस्त व बेचेन हैं, तब केन्द्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोकसभा आमचुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है? ,साथ ही, एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के इससे कई गुणा अधिक सरकारी पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं जिनको विशेष अभियान चलाकर भरने की माँग बीएसपी संसद के अन्दर व बाहर भी लगातार करती रही है। उनके बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुःखी व पीड़ित है
1. केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपए का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर है जिससे सभी त्रस्त व बेचेन हैं, तब केन्द्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोकसभा आमचुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) June 14, 2022
2. साथ ही, एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के इससे कई गुणा अधिक सरकारी पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं जिनको विशेष अभियान चलाकर भरने की माँग बीएसपी संसद के अन्दर व बाहर भी लगातार करती रही है। उनके बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुःखी व पीड़ित है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 14, 2022
Created On :   14 Jun 2022 6:52 PM IST