सुरक्षाबलों की जान को खतरा, ISI ने रची जहरीली साजिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ चुकी है। भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की रिहाई के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंकवादियों को पनाह देने के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाक के अर्थव्यवस्था पूरी तरह डूब चुकी है। इस सब के बावजूद पाक अपनी धरती के कलंक आतंकवाद को खत्म करने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है। अब आतंकी संगठनों की मदद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी दे रही है। दोनों ने मिलकर एक खतरनाक साजिश रची है।
पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लान बना रहा है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों के राशन स्टॉक में जहर मिलवाने का प्लान तैयार किया है। जहर मिलाने के लिए ISI कश्मीर में मौजूद अपने एजेंट की सहायता लेगी। जानकारी मिलने के बाद कश्मीर में सुरक्षा के लिए तैनात सभी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है।
सीजफायर का उल्लंघन
इधर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तनी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत को गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुंछ में पिछले दो दिनों में चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पाकिस्तान सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाक सेना ने पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला को निशाना बनाया है।
Created On :   2 March 2019 9:07 AM IST