पाकिस्तान ने अपने यहां फंसे हुए अफगानों को जाने के लिए 4 दिन दिए
इस्लामाबाद, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान सरकार के विशेष अनुरोध पर, पाकिस्तान ने अपने यहां फंसे अफगान नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए चार दिन का समय देने की अनुमति देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच ये नागरिक अपने घर वापस जाना चाहते हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, अफगान नागरिकों को सीमा पार जाने की सुविधा देने के लिए तोरखम और चमन सीमा विशेष रूप से 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक के लिए खोली जाएंगी।
पाकिस्तान ने कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इस महीने की शुरूआत में ही ईरान और अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया था। हालांकि, सरकार ने बाद में चमन सीमा से माल की आवाजाही की अनुमति दे दी।
पाकिस्तान में इस समय लगभग 28 लाख अफगान शरणार्थी हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके अलावा हजारों ऐसे अन्य लोग भी हैं जो दोनों देशों के बीच आवागमन करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कई अफगानिस्तानी जो व्यापार या अन्य कारणों से पाकिस्तान में थे, वे सीमा बंद होने के कारण यहां फंस गए।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST