पाक के नापाक मंसूबे, बॉर्डर पर बढ़ाई सैनिकों की संख्या

Paks nefarious intentions,number of soldiers on border increased
पाक के नापाक मंसूबे, बॉर्डर पर बढ़ाई सैनिकों की संख्या
पाक के नापाक मंसूबे, बॉर्डर पर बढ़ाई सैनिकों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अब खबरें हैं कि उसने LoC पर अपनी सेना बढ़ा दी है। LoC पर पाकिस्तान के सेना में बढ़ोत्तरी के पीछे सीजफायर उल्लंघन करने का मकसद समझ में आ रहा है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने LoC पर अपनी 62वीं इन्फेंट्री की संख्या को मार्च और अप्रैल के महीने में कई गुना बढ़ा दिया है, साथ ही ये भी खबर है कि पाकिस्तान ने 14 नए आर्मी पोस्ट बनाए हैं जिनके जरिए वो सीजफायर कोशिश करेगा। 

 

Image result for india-pakistan border

 

मुंहतोड़ जवाब मिलने से बौखलाया पाकिस्तान 

 

पाकिस्तान लगातार कई दिनों से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीते कुछ महीनों में भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर पर घुसपैठ को नाकाम करते हुए कई आतंकियों को ढ़ेर किया है और इसी के चलत पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सर्दियों में लगातार घुसपैठ की नाकाम कोशिश करने के बाद अब पाकिस्तान के मंसूबे गर्मियों में भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की है। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने की खबरों के बाद भारत ने भी इंटरनेशनल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है और सेना-बीएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। 

 

Image result for indian army

 

 

बीएसफ ने होम मिनिस्ट्री को सौंपी रिपोर्ट

 

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को लेकर बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना लगातार पाक रेंजर्स को मदद कर रही है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान आर्मी, पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिलकर भारत की सुरक्षा की रैकी कर रहा है।

 

 

Image result for indian army border

 

जैसलमेर बॉर्डर पर पाक कर रहा रैकी 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर पर सीमापार से भारतीय फोर्सेस की रैकी कर रहा है, इस इलाके में पाक रेंजर्स और सैनिकों को लगातार रैकी करते हुए देखा गया है और कई बार यहां पर उनकी ओर से भारतीय सैनिकों को निशाना भी बनाया गया है। 

 

Created On :   16 April 2018 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story