पाक के नापाक मंसूबे, बॉर्डर पर बढ़ाई सैनिकों की संख्या
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अब खबरें हैं कि उसने LoC पर अपनी सेना बढ़ा दी है। LoC पर पाकिस्तान के सेना में बढ़ोत्तरी के पीछे सीजफायर उल्लंघन करने का मकसद समझ में आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने LoC पर अपनी 62वीं इन्फेंट्री की संख्या को मार्च और अप्रैल के महीने में कई गुना बढ़ा दिया है, साथ ही ये भी खबर है कि पाकिस्तान ने 14 नए आर्मी पोस्ट बनाए हैं जिनके जरिए वो सीजफायर कोशिश करेगा।
मुंहतोड़ जवाब मिलने से बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार कई दिनों से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीते कुछ महीनों में भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर पर घुसपैठ को नाकाम करते हुए कई आतंकियों को ढ़ेर किया है और इसी के चलत पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सर्दियों में लगातार घुसपैठ की नाकाम कोशिश करने के बाद अब पाकिस्तान के मंसूबे गर्मियों में भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की है। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने की खबरों के बाद भारत ने भी इंटरनेशनल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है और सेना-बीएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।
बीएसफ ने होम मिनिस्ट्री को सौंपी रिपोर्ट
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को लेकर बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना लगातार पाक रेंजर्स को मदद कर रही है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान आर्मी, पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिलकर भारत की सुरक्षा की रैकी कर रहा है।
जैसलमेर बॉर्डर पर पाक कर रहा रैकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर पर सीमापार से भारतीय फोर्सेस की रैकी कर रहा है, इस इलाके में पाक रेंजर्स और सैनिकों को लगातार रैकी करते हुए देखा गया है और कई बार यहां पर उनकी ओर से भारतीय सैनिकों को निशाना भी बनाया गया है।
Created On :   16 April 2018 12:14 PM IST