परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- परिजन उस दिन को याद करें जब वो बच्चे थे

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- परिजन उस दिन को याद करें जब वो बच्चे थे
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा को लेकर छात्रों से करेंगे चर्चा
  • भारतीय और विदेशी छात्र परीक्षा पे चर्चा 2.0 कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • विद्यार्थियों
  • शिक्षकों और अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर होगी बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "परीक्षा पे चर्चा 2.0" कार्यक्रम के जरिए देश-विदेश के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में करीब दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए, जिन्हें पीएम मोदी ने संबोधित किया।

पीएम मोदी ने विद्यार्थियों के परिजनों से कहा कि आपको दिन में एक बार ये जरूर सोचना चाहिए कि आपके मन में उस समय क्या सवाल उठते थे, जब आप बच्चे थे। आप अगर इस चीज को याद कर लेंगे तो आपके बच्चों को कभी तनाव नहीं होगा। आपका पुराना अनुभव ही आपको बहुत कुछ सिखाने के लिए काफी होगा। 

 

 

Created On :   29 Jan 2019 4:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story