LIVE: राहुल के आरोप के बाद, लोकसभा में राफेल पर जेटली दे रहे हैं सफाई
- राहुल ने उठाया था मोदी के इंटरव्यू पर सवाल
- वित्तमंत्री अरुण जेटली दे रहे हैं भाषण
- सदन में नारे लगा रहे हैं सांसद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को राफेल मुद्दे पर गरमा-गरम बहस जारी है। इससे पहले हंगामे के बाद लोकसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था, जिसे 3.30 बजे दोबारा शुरू किया गया। बुधवार को राफेल डील पर वित्तमंत्री के भाषण के दौरान सांसदों ने सदन में कागज के हवाई जहाज उड़ाए थे, हंगामे को देखते हुए कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा था। इससे पहले भी वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राफेल मामले पर भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राफेल डील को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। जेटली के भाषण के दौरान कई सांसद मां-बेटे चोर हैं के नारे लगा रहे थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षात्कार पर भी सवाल उठाया था।
Arun Jaitley in Lok Sabha: If the fingers point at you in AugustaWestland, National Herald and Bofors, then it is a bit too much. Today, they have the audacity to raise an allegation against us. #Rafale pic.twitter.com/7APxYZSiwb
— ANI (@ANI) January 2, 2019
लोकसभा स्थगित
Lok Sabha adjourned till 3.30 pm amidst protest during the discussion on #Rafale jet deal.
— ANI (@ANI) January 2, 2019
Created On :   2 Jan 2019 2:56 PM IST