दिल्ली हिंसा में ध्वस्त हुए बीएसएफ जवान के मकान के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे पटनायक
- दिल्ली हिंसा में ध्वस्त हुए बीएसएफ जवान के मकान के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे पटनायक
भुवनेश्वर, 1 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान मोहम्मद अनीस के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की। अनीस का मकान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में जला दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, बीएसएफ की नौवीं बटालियन के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के मकान को दिल्ली में हालिया सांप्रयायिक हिंसा में जलाए जाने पर दुख हुआ है।
पटनायक ने बीएसएफ कांस्टेबल से बात भी की और इस घटना के लिए खेद प्रकट किया।
बीएसएफ जवान ओडिशा के मलकांगिरी जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात नौवीं बटालियन का भाग है।
स्वाभिमान अंचल की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी इसी बटालियन पर है। इस अंचल में मलकांगिरी जिला का गुरुप्रिया पुल भी है।
Created On :   1 March 2020 3:00 PM IST