मध्य प्रदेश में कांग्रेस का टिकट होना तो चाहिए 15 हजार लाइक्स और 5 हजार फॉलोअर्स

People Active on social media will get MLA ticket from Congress
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का टिकट होना तो चाहिए 15 हजार लाइक्स और 5 हजार फॉलोअर्स
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का टिकट होना तो चाहिए 15 हजार लाइक्स और 5 हजार फॉलोअर्स
हाईलाइट
  • फेसबुक पर पांच हजार लाइक्स और टीट्वर पर होना चाहिए 15 हजार फॉओलर्स।
  • बीजेपी को हराने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय होना चाहती है कांग्रेस।
  • मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को उम्मीदवार बनाएगी कांग्रेस।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां में टिकट लेकर नए-नए फंडे अपनाए जा रहे हैं। कांग्रेस इस बार उम्मीदवारों का चयन करने में किसी भी प्रकार की ढील नहीं देना चाहती है, इसलिए कांग्रेस इस तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। कांग्रेस ने टिकट की चाह रखने वालों के लिए लेटर जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी को कांग्रेस से टिकट चाहिए तो उसके फेसबुक पर 15 हजार लाइक और ट्विटर पर कम से कम पांच हजार फॉलोअर्स भी होना चाहिए।


सूत्रों की माने तो बीजेपी को आगामी चुनावों में हराने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया पर सक्रिय होना चाहती है। पिछले चुनावों में कांग्रेस अपनी बात मतदाताओं के उन हिस्सों तक नहीं पहुंचा सकी जो अब जनमत निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। कांग्रेस पार्टी को पारंपरिक प्रचार पद्धति से हटकर कुछ अलग करना होगा और इसकी शुरुआत विधानसभा चुनावों से होनी चाहिए।

 

 

गौरतलब है कि पूर्व में पार्टी ने फरमान जारी किया था कि जिसे भी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाना है, उसे पार्टी फंड में 50 हजार रुपए जमा कराने होंगे। इस फेर में कई दावेदारों ने राशि जमा करा दीं थी। हालांकि बाद में हाईकमान ने इस निर्देश को रद्द कर दिया। ठीक ऐसा ही कुछ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के लिए एक बड़ा ऐलान किया था कि अब उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा, जिनके पास फेसबुक पर कम से कम 25,000 लाइक्स हैं। इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में फेसबुक लाइक के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की घोषणा की थी।

 

 

Created On :   3 Sept 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story