नागौर में सरेआम महिला को पाइप से पीटा, धार्मिक नारे लगाए, वीडियो वायरल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:49 AM IST
नागौर में सरेआम महिला को पाइप से पीटा, धार्मिक नारे लगाए, वीडियो वायरल
टीम डिजिटल, नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के अलाय कस्बे में एक महिला को सरेआम रबड़ के पाइप से बुरी तरह से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं महिला को गालियां निकाली गई और उसे लात भी मारी गई.
आरोपी यहां भी नहीं रूके. उन्होंने पाइप से पीट-पीटकर पहले तो तीन-चार बार ‘अल्लाह’ बुलवाया और इसके बाद फिर पीटा और ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बुलवाया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि मारते वक्त आरोपी महिला से धार्मिक नारे भी लगवा रहा है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है और घुमंतु है. महिला सड़क पर यहां-वहां घुमती रहती है.
गौरतलब है कि डीडवाना में राष्ट्र विरोधी नारों का मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा और एक और नया मामला सामने आ गया, जिसमें मानसिक विक्षिप्त लग रही महिला से बर्बर मारपीट कर जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए.
Created On :   16 Jun 2017 10:23 AM IST
Next Story