...जब लोगों ने रातभर जागकर तोड़ी अपनी ही दुकानें

People broke their own shops
...जब लोगों ने रातभर जागकर तोड़ी अपनी ही दुकानें
...जब लोगों ने रातभर जागकर तोड़ी अपनी ही दुकानें

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। क्या कोई अपने ही हाथों से अपनी कमाई का जरिया खत्म कर सकता है। शायद नहीं, लेकिन दिल्ली में सोमवार रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जब दक्षिणी दिल्ली के सैदुल्लाजाब स्थित इग्नू रोड किनारे बनी दुकानों को दुकान मालिकों ने अपने हाथों से ही तोड़ना शुरू कर दिया। 

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली के सैदुल्लाजाब स्थित इग्नू रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना दी थी। जिसे लेकर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स ने 10 दिन पहले दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था। जब सोमवार रात अतिक्रमण हटाने पहुंची तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई। दुकानदार खुद ही दुकानें तोड़ने में लगे हुए थे।


मकान को नुकसान होने का डर 

दरअसल दुकानदारों को डर था कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी का इस्तेमाल किया जाएगा। मशीन अगर दुकान तोड़ेगी तो उनके मकान को भी नुकसान पहुंचेगा और बचा हुआ हिस्सा भी जर्जर हो जाएगा। लोगों ने बताया कि दुकान के पीछे ही सभी ने अपने घर भी बना रखे थे। उन्हें डर था कि अगर मशीन चली तो जो हिस्सा नहीं टूटना है वह भी टूट जाएगा। इसलिए उनके परिवार ने खुद ही रातभर में अपनी दुकान तोड़ ली। किसी ने अपने परिवार के साथ दुकानें तोड़ी तो किसी ने लेबर बुलाकर दुकानें तुड़वाई।


60 से 40 फीट रह गई थी सड़क

साउथ डिस्ट्रिक्ट डीएम ने बताया कि अतिक्रमण होने के कारण 60 फुट से घटकर 40 फुट रग गई। इसे देखते हुए डिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स ने 31 जनवरी को दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। सड़क के दोनों तरफ से 10-10 फुट तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस, जल बोर्ड, एसडीएमसी और सिविल डिफेंस की टीम ने साथ मिलकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। 

पक्षपात का आरोप

वहीं स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर पक्षपात का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि  अधिकारियों ने सड़क के एक तरफ बनी दुकानें ही तुड़वाई हैं। जबकि सड़क की दूसरी तरफ बने DDA के पार्क पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह पार्क भी अतिक्रमण करके ही बनाया गया है।
 

Created On :   13 Feb 2018 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story