पेरियार की प्रतिमा खंडित पाई गई, स्टालिन ने कार्रवाई की मांग की

Periyars statue found fragmented, Stalin calls for action
पेरियार की प्रतिमा खंडित पाई गई, स्टालिन ने कार्रवाई की मांग की
पेरियार की प्रतिमा खंडित पाई गई, स्टालिन ने कार्रवाई की मांग की
हाईलाइट
  • पेरियार की प्रतिमा खंडित पाई गई
  • स्टालिन ने कार्रवाई की मांग की

चेन्नई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। द्रविड़र कझगम के संस्थापक ई.वी. रामासामी, जिन्हें पेरियार के तौर पर भी जाना जाता है, की प्रतिमा शुक्रवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में खंडित मिली। इस कृत्य से नाराज द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

स्टालिन ने कहा, यह शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने 93 सालों तक तमिल के समर्थन में आवाज उठाई थी।

उत्तिरामेरुर के पास कालियापेट्टई में कुछ अज्ञात बदमाशों ने राष्ट्रवादी नेता पेरियार की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा का चेहरा और हाथ क्षतिग्रस्त हुआ है।

Created On :   24 Jan 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story