मान्यता इंग्लिश मीडियम की चला रहे हिंदी मीडियम !

Permission of the English Medium,Schools running in Hindi Medium
मान्यता इंग्लिश मीडियम की चला रहे हिंदी मीडियम !
मान्यता इंग्लिश मीडियम की चला रहे हिंदी मीडियम !

डिजिटल डेस्क,सतना। मान्यता इंग्लिश मीडियम की और चला रहे हिंदी मीडियम स्कूल। ये मामला है जिले के 11 स्कूलों का। जिले में इंग्लिश मीडियम के नाम पर माध्यमिक स्तर के 11 सरकारी स्कूल हिंदी मीडियम में चल रहे हैं।

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक साल बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का कार्यालय नवाचार के तहत खोले गए इन शासकीय माध्यमिक स्कूलों के लिए इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों का प्रबंध नहीं कर पाया है। सोहावल ब्लाक में 3 और अन्य ब्लाकों में ऐसे एक-एक इंग्लिश मीडियम के स्कूल हैं।

वेटिंग में 10 स्कूल
जिले में मौजूदा समय में इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों का सुविधा नहीं होने के कारण 11 गर्वमेंट स्कूल हिंदी माध्यम में चल रहे हैं, वहीं जिले के लिए प्रस्तावित ऐसे ही 10 अन्य स्कूल फिलहाल भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केंद्र के सामने वेटिंग में हैं। बता दें कि बतौर प्रयोग अंग्रेजी माध्यम के ये स्कूल यहां प्रदेशव्यापी अभियान के तहत विगत शैक्षणिक सत्र में शुरु किए गए थे।

500 स्टूडेंट और टीचर 5
जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के शासकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का संकट है। बिहटा स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में तकरीबन 500 स्टूडेंट के बीच महज 5 टीचर हैं। कक्षा 6 से 8 तक अंग्रेजी माध्यम के 100 और हिंदी माध्यम के 320 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

7 दिन के अंदर मांगा जबाव
जिला पंचायत की उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्ष डॉ.रश्मि सिंह का कहना है कि इस सिलसिले में 2 बैठकें हो चुकी हैं और डीईओ ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को को नोटिस देकर 7 दिन के अंदर इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। डॉ.रश्मि सिंह ने बताया कि चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान जिले में संचालित राज्य शिक्षा केंद्र के सभी 11 शासकीय माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के टीचर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकतम 10 दिन के अंदर शिक्षकों को लाने की कोशिश की जा रही है।

Created On :   26 July 2017 8:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story