लगातार चौथे दिन बढ़े फ्यूल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 70 के करीब
- दिल्ली में डीजल 63.10 रुपए लीटर
- दिल्ली में पेट्रोल 69.26 रुपए लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 74.91
- डीजल 66.04
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल ने शनिवार को नए दाम जारी किए। शनिवार को पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 29 पैसे की वृद्धि हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69 रुपए 26 पैसे तो डीजल की कीमत 63 रुपए 10 पैसे हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तो डीजल के दाम में 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद पेट्रोल 74.91 और डीजल 66.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
फ्यूल के दामों में ताजा बढ़ोतरी कच्चे के दाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ने के बाद हुई है। क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का एक कारण अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती तल्खियों को भी माना जा रहा है। इसके अलावा डॉलर की बढ़ती और रुपयों की कम होती कीमत के भी इसकी वजह मानी जा रही है।
Petrol and diesel prices at Rs 69.26/litre (increase by Rs 0.19) Rs 63.10/litre (increase by Rs 0.29) respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs 74.91/litre (increase by Rs 0.19) Rs 66.04/litre (increase by Rs 0.31) respectively in Mumbai. pic.twitter.com/ieNTgOae33
— ANI (@ANI) January 12, 2019
Created On :   12 Jan 2019 10:02 AM IST