मजहब, मोहब्बत और मर्डर की खौफनाक दास्तां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दूसरे मजहब की लड़की से प्यार करता था और वह जल्द ही उससे शादी करना चाहता था। हत्यारों ने सारी हदों को लांधते हुए युवक की मां के सामने ही उसके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। मजहब, मुहब्बत और मर्डर की इस खौफनाक दास्तान के सामने आने के बाद इसने सियासी रंग ले लिया है। हालात तनावपूर्ण होने के बाद मोहल्ले में पार्क से लेकर लड़की के घर के बाहर तक बीएसएफ की तैनाती कर दी गई। फिलहाल ख्याला इलाके के रघुबीर नगर में शांति है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने बताया उसके पिता ने किया कत्ल
23 साल का अंकित फोटोग्राफी का काम करता था। गुरुवार की शाम रोज की ही तरह वह घर लौट रहा था, लेकिन उसे क्या मालूम था कि प्यार करने की उसे इतनी बड़ी सजा मिलने वाली है। घर के पास चौराहे पर रात करीब आठ बजे उसका कत्ल कर दिया गया और कत्ल का संगीन आरोप लगा एक लड़की के घरवालों पर। वारदात के बाद लड़की सामने आई और उसने साफ कहा कि मैं अंकित से शादी करने वाली थी लेकिन शादी की बात से नाराज़ घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी।
घरवालों को था प्यार पर ऐतराज
दरअसल अंकित दूसरे मजहब की लड़की से प्यार करता था। लड़की भी उसे बेहद प्यार करती थी। इन दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ी जब लड़की अंकित के घर के पास किराए से रहने के लिए आई। दोनों की बातचीत शरु हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। जब ये बात लड़की के घर वालों को पता चली तो इस पर उन्होंने ऐतराज जताया और उस घर को खाली कर पास ही की दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए। लेकिन इसके बाद भी दोनों की दोस्ती खत्म नहीं हुई। जिसके बाद इसका नतीजा अंकित की बेरहमी से हत्या की शक्ल में सामने आया।
गुस्से में आकर रेत दिया गला
पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई को इस रिश्ते से आपत्ति थी। इसी वजह से उन्होंने गुरुवार शाम को अंकित को घेर लिया और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर लड़की के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गए।
तनाव के बाद सुरक्षाबल तैनात
हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग अंकित के घर के बाहर जमा हो गए और रघुबीर नगर में तनाव फैल गया। दूसरे धर्म के लोगों पर लगे आरोपों के बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया। बजरंग दल के लोगों ने थाने का घेराव किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए एक कमांडो यूनिट और दो दर्जन से ज्यादा पुलिसवाले यहां तैनात कर दिए। लड़के के घर के पास, अंतिम संस्कार की जगह और घर के बाहर बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया।
कातिल गिरफ्तार
पुलिस ने लड़की के मां-बाप और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, 16 साल के भाई को पकड़कर बाल-सुधार गृह में भेजा गया है।
Created On :   3 Feb 2018 11:33 AM IST