अर्थव्यवस्था पर राहुल के विचारों का पायलट ने किया समर्थन

Pilot supports Rahuls views on the economy
अर्थव्यवस्था पर राहुल के विचारों का पायलट ने किया समर्थन
अर्थव्यवस्था पर राहुल के विचारों का पायलट ने किया समर्थन
हाईलाइट
  • अर्थव्यवस्था पर राहुल के विचारों का पायलट ने किया समर्थन

जयपुर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को नौकरियों में कमी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर पार्टी के नेता राहुल गांधी की विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि तमाम उद्योगों पर ताला लग जाने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है। केंद्र में सत्ता में आने पर भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जबकि इसके विपरीत पिछले कुछ महीनों में करोड़ों नौकरियां चली गई हैं। वेतन में कटौती की जा रही है, चीन लद्दाख में हमारे सीमा क्षेत्रों में घुस आया है। हालांकि, लोगों का ध्यान इन मुद्दों से हटाने के लिए अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई की गई तो पूरा देश भारत सरकार के साथ खड़ा होगा।

राहुल गांधी पहले भारत-चीन सीमा पर चीनी सेना द्वारा घुसपैठ कर कब्जा जमाए जाने, नौकरी में कटौती, बढ़ती बेरोजगारी और सकल घरेलू उत्पाद भारी गिरावट के साथ कई मुद्दों पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   12 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story