सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी नीतीश कुमार को बधाई

PM Modi and Home Minister congratulate Nitish Kumar on becoming Chief Minister of Bihar for the seventh time
सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी नीतीश कुमार को बधाई
सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी नीतीश कुमार को बधाई
हाईलाइट
  • सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी नीतीश कुमार को बधाई

नई दिल्ली, 16 नवंबर(आईएएनएस)। बिहार का सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 14 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नीतीश कुमार को पुन: बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेनु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी आत्मनिर्भर बिहार का स्वप्न साकार करेगी।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   16 Nov 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story