शिवराज को भला-बुरा कहने वालों ने मामा एंडरसन पर क्यों नहीं दिया ध्यान? : मोदी

PM Modi in chhatarpur, said congress worried about Madhya pradesh election
शिवराज को भला-बुरा कहने वालों ने मामा एंडरसन पर क्यों नहीं दिया ध्यान? : मोदी
शिवराज को भला-बुरा कहने वालों ने मामा एंडरसन पर क्यों नहीं दिया ध्यान? : मोदी
हाईलाइट
  • कांग्रेस को सता रही चिंता
  • कौन किसी बचाएगा जमानत: मोदी
  • कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी ने मप्र के छतरपुर में सभा को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं रह गई है, इसलिए मेरी मां को गाली दे रहे हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही पीएम मोदी ने कहा कि जो नामदार हमसे हिसाब मांगते हैं, उनके पिता जब देश के प्रधानमंत्री थे तब क्वात्रोची मामा करोड़ों का घोटाला कर गया, लेकिन उसके खिलाफ कुछ भी नहीं कर पाए। भोपाल में गैस हादसे में हजारों लोग प्रभावित हुए, देश में इन्हीं नामदार के पिता सत्ता संभाले हुए थे, प्रदेश में भी इन्हीं की सरकार थी। इन्होंने एंडरसन मामा को हवाई जहाज से रवाना कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चुनाव के आखरी दौर में प्रवेश कर रहे हैं। आखरी समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है भाजपा का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के खेमे में अजीब सी बैचेनी है। अब कांग्रेस सरकार बनाने के सपने नहीं देख रही, बल्कि इस चिंता में आ गई है कि कौन किसकी जमानत बचा पाएगा।

पीएम ने कहा कि यहां बड़े बुजुर्ग काफी संख्या में आए हैं। क्या वो अपने बच्चों को उन समस्याओं के बारे में बताएंगे, जिनका समना उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में किया है। अगर आप दोबारा पुराने जमाने की तरह नहीं रहना चाहते हो तो सभी को अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना होगा। आप कांग्रेस को लाने गलती दोबारा नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस देश में चार पीढ़ियों तक सरकार चलाई है, वे मेरे चार साल के कार्यकाल से बौखला गए हैं। कांग्रेस भी अब यही कर रही है। वे मुझे गालियां दे रहे हैं। मेरी मां को गालियां दे रहे हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वृद्ध मां ईश्वर की आराधना में तल्लीन रहने वाली मां को ये गालियां दे रहे हैं। के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

बता दें कि छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना और निवाड़ी जिले की 18 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छतरपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने इन प्रत्याशियों के लिए एक संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने सामंतवाद, भ्रष्टाचार, बुंदेलखंड की उपेक्षा सहित देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

50 मिनट के भाषण में कांग्रेस पर तीखी चोट : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा स्थल बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम करीब दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे। यहां उन्होंने 50 मिनट पर धाराप्रवाह उदबोधन दिया। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने इस देश में चार पीढ़ियों तक सरकार चलाई है वे अब मेरे चार साल के कार्यकाल से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि न तो वे अपनी चार पीढ़ियों के कार्यकाल का हिसाब देना चाहते हैं और न ही वे मेरे चार साल के कार्यकाल में हुए विकास से अपना कार्यकाल की तुलना करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि 15 साल पहले तक यहां के लोग पेयजल, बिजली, सड़क सहित तमाम जरूरतों के लिए जूझते थे। अब समस्या नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि यहां राजा-महाराज ने जमकर शोषण किया है। वे आम आदमी का विकास नहीं चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण में करीब 18 बार राजा-महाराजाओं को जमकर कोसा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को यहां के युवा, बच्चे मामा कहते हैं। मामा का आशय हृदय में दो मांओं के बराबर सहानुभूति और स्नेह होने से होता है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की मामा के रूप में लोकप्रियता को  लेकर यहां के विपक्षी नेताओं को नाराजगी है।

Created On :   24 Nov 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story