बिहार को 14258 करोड़ रुपये के 9 राजमार्गो की सौगात देंगे पीएम मोदी

PM Modi to give 9 highways worth Rs 14258 crore to Bihar
बिहार को 14258 करोड़ रुपये के 9 राजमार्गो की सौगात देंगे पीएम मोदी
बिहार को 14258 करोड़ रुपये के 9 राजमार्गो की सौगात देंगे पीएम मोदी
हाईलाइट
  • बिहार को 14258 करोड़ रुपये के 9 राजमार्गो की सौगात देंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर को बिहार में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन नौ राजमार्ग परियोजनाओं पर 14258 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।

इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार में इन सड़कों के निर्माण से विकास को बढ़ावा मिलेगा, संपर्क बेहतर होग। बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में अर्थिक विकास में भी तेजी दिखेगी। बिहार सहित पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश में लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में बिहार के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी। 54,700 करोड़ रुपये की लागत से 15 परियोजनाओं पर काम होना था, जिनमें से 13 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 38 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि अन्य आवंटन या नीलामी की प्रक्रिया में हैं।

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर बिहार में सभी नदियों पर पुल होंगे और राज्य के बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं 45,945 गांवों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए राज्य के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचाने की भी तैयारी है।

एनएनएम/एसजीके

Created On :   19 Sep 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story