साल के पहले इंटरव्यू पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं पीएम मोदी, लोगों ने लिये ऐसे मजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस साल का पहला इंटरव्यू दिया था। जी न्यूज को दिए गए इस इंटरव्यू के बाद से पीएम मोदी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनका इंटरव्यू लेने वाले सुधीर चौधरी भी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। कोई इस इंटरव्यू को पूर्व निर्देशित इंटरव्यू बता रहा है। तो कोई कह रहा है कि इंटरव्यू लेने वाले सुधीर चौधरी के चेहरे से ही भक्तिभाव का रस टपक रहा था। इन सब के बीच प्रशांत भूषण ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, "पीएम मोदी ने अपने 45 महीने के कार्याकाल में कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं रखी और खबरों के नाम पर लूट मचाने वाले सुधीर चौधरी को अपना इंटरव्यू दिया। क्या यह सुधीर चौधरी की रेटिंग को बढ़ाने के लिए था या जी न्यूज को बढ़ावा देना था।"
When Modi, who has not never held a PC in 45 months in office, decides to give exclusive interview to extortionist Sudhir Chowdhary on fake news purveyor Z news, you wonder if it is to boost his ratings or that of Z news? pic.twitter.com/C5YhveSAms
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 20, 2018
उमर खालिद ने इस मौके पर पीएम मोदी का पहले इंटरव्यू लेने वाले अर्नब गोस्वामी पर चुटकी ली। उन्होंने लिखा, "गोस्वामी के द्वारा इतनी चापलूसी करने के बाद भी साहब ने बड़े चापलूस को चुन लिया।"
(Godi) Goswami can write the saddest lines tonight. Despite so much of Chaplusi, Saheb picks (Godi) Choudhury as the bigger Chaplus!#ModiOnZee
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) January 19, 2018
जेएनयू की पीएचडी स्कॉलर शहला राशिद ने इस इंटरव्यू को पूर्व नियोजित बताया है। उन्होंने इंटरव्यू में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी पर कोई बात नहीं करने पर सवाल उठाया है।
Moral of the story: Even on a completely planned and planted interview, Modi didn"t answer on demonetisation. #ModiOnZee
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) January 19, 2018
पढ़ें अन्य प्रतिक्रियाएं
सुधीर चौधरी ने जैसे मोदी जी का इंटरव्यू लिया
— The Thinker (@pankaj_03) January 20, 2018
उससे लग रहा था के
शो खत्म होने के बाद
पॉवं छू कर आशीर्वाद भी लेंगे ।
"पैर लागु मोदी जी"
मैं आपसे कहता हूँ मोदी जी आप तो करण थापर के इंटरव्यू से पानी पीकर भागे थे यदि आप रवीश कुमार को इंटरव्यू दे दे, तो पक्का आपको ग्लूकोज चढ़वाना पड़ेगा
— Basant yadav (@yaduvanshi305) January 20, 2018
Note- रवीश कुमार को इंटरव्यू देने के लिए 56 इंच की जबान नहीं 56 इंच सीना होना चाहिए
मोदी जी को इंटरव्यू देने की वजह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए .....
— Amit Dubey (@ErAmitDubey2) January 20, 2018
जो उन्होंने 4 साल में एक बार नहीं की तब जवाब देते मजा आता और सुनने में भी, बोरिंग इंटरव्यू दिया एक बात को दो बार बोलते हैं
जैसे आप के ऑफिस के बाहर पकौड़े वाला वगैरा-वगैरा#ModiOnZee
Created On :   20 Jan 2018 5:13 PM IST