PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम वायरल करना युवक को पड़ा मंहगा

PM Modi Varanasi program Viral on social media by Anupam pandey
PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम वायरल करना युवक को पड़ा मंहगा
PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम वायरल करना युवक को पड़ा मंहगा

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़े कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया है। एसपीजी के अधिकारियों के निर्देश पर अनुपम पांडेय के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट थाने में इंस्पेक्टर विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया। सोशल मीडिया की मदद से अनुपम पांडेय का नाम और पता तस्दीक कर कैंट पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। 


अनुपम पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

बता दें कि प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन से पूर्व रविवार को उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम वाट्सएप सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। खुफिया इकाइयों से यह जानकारी एसपीजी के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए नाराजगी जताई। इसके साथ ही वाराणसी जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अनुपम पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

 

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाल ही में पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए फेसबुक पर युवक ने तस्वीर अपलोड की थी। बता दें कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि देर रात युवक से पूछताछ की जाती रही। दरअसल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों व पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर एसपीजी खासी सतर्कता बरत रही थी। पीएम पर आतंकी खतरे को लेकर खुफिया एजेंसियों की ओर से पहले ही कई इनपुट जारी हैं। ऐसे में पीएम का वाराणसी दौरे का मिनट-टू-मिनट ब्योरा सोशल मीडिया पर जारी होते ही पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी सक्रिय हो उठी। जांच में पता चला कि अनुपम पांडेय की ओर से सोशल मीडिया पर सबसे पहले पीएम का कार्यक्रम जारी किया गया था।


प्रशासनिक महकमे में हड़कंप


सकुशल दौरे के बाद एसपीजी ने डीजीपी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए आपत्ति दर्ज कराई। एसपीजी की आपत्ति पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वाराणसी में आला अधिकारियों से वार्ता कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवक के पिता जौनपुर में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने दावा किया कि अनुपम दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से जुड़ा था। तबीयत खराब होने के चलते वह वाराणसी आ गया। 

 
अनुपम पांडेय को पीएम ट्विटर पर करते हैं फॉलो

बता दें कि अनुपम पांडेय को पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। पीएम ट्वीटर पर केवल 1,932 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें अनुपम पांडेय भी शामिल है। अनुपम पांडेय का अकाउंट ट्विटर पर वेरिफाइड है। अनुपम को ट्वीटर पर 28 हजार से ज्याद लोग फॉलो करते हैं। अनुपम ने वर्ष 2015 में 2 जुलाई को पीएम के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में पीएम अनुपम के साथ मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को 1 हजार लोगों ने लाइक और 543 लोगों ने रिट्वीट किया है।

Created On :   14 March 2018 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story