ओखी प्रभावितों के बीच PM, राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा

PM modi will visit okhi cyclone affected area today
ओखी प्रभावितों के बीच PM, राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा
ओखी प्रभावितों के बीच PM, राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओखी साइक्लोन की भारी तबाही के बाद आज प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी स्थिति की समीक्षा करने के लिए लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं। पीएम यहां राहत कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ तूफान प्रभावितों से मिलेंगे। खबरो के मुताबिक पीएम तिरुवनंतपुरम में दो जबकि कन्याकुमारी में एक प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान की तबाही में 68 लोगों की जान ले ली थी। 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा मछुआरों तथा किसानों के प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावितों से भी मिलेंगे। पिछले महीने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

पीएम सोमवार शाम को ही मैंगलोर पहुंच गए थे। मैंगलोर पहुंचने पर पीएम का जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पीएम सबसे पहले लक्षद्वीप के अगाती पहुंचेंगे। इसके बाद तिरुवनंतपुरम जाएंगे। शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी तिरुवनंतपुरम के ओखी चक्रवात प्रभावित तटीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। 

 

 

 

इससे पहले राहुल गांधी ने भी तटीय इलाकों का दौरा किया था। राहुल गांधी ने तिरुअनंतपुरम जिले के पुन्थुरा पहुंचकर ओखी साइक्लोन के प्रभावितों से मुलाकात की वहीं इस तूफान में मारे गए लोगों को राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पर राहुल ने प्रभावित मछुआरों और महिलाओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।  राहुल गांधी ने इन इलाकों के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इनकी आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया था।

आपको बता दें कि तटीय क्षेत्रों में 29 और 30 नवंबर को तूफान ने तबाही मचाई थी। इस तबाही में 68 लोगों की जान ले ली थी, इससे फसलों तथा संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था। पूनथुरा, विजिन्जम और आदिमालतुरा के 90 से अधिक मछुआरे अब भी लापता हैं।

Created On :   19 Dec 2017 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story