- डीजल-पेट्रोल के बाद बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, आज से लागू हुई कीमत
- चीनी हैकर्स ने एसआईआई और भारत बायोटेक को बनाया निशाना, कर रहा साइबर हमले
- पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, जीएसटी वसूली लगातार पांचवें महीने एक लाख करोड़ के पार
- असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही तीव्रता
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैरीटाइम इंडिया समिट का आज 11 बजे करेंगे उद्घाटन
हरियाणा में बोले PM मोदी- कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है जिसका इलाज मुश्किल है

हाईलाइट
- पीएम मोदी की हरियाणा में दो रैली आज
- सोनीपत और हिसार में करेंगे जनसभा को संबोधित
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोहाना पहुंचे पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, आपको याद है ना क्या हुआ था 5 अगस्त को ? 5 अगस्त को वो हुआ, जिसकी देश ने एक तरह से उम्मीद ही छोड़ दी थी।5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ। 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 हटा दी। 5 अगस्त से कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है। कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होने लगती है।
पीएम मोदी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट का दर्द बढ़ जाता है। कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है।अब तो देश भी यह जान गया है कि कांग्रेस को ये दर्द होता क्यों है ? किसकी हमदर्दी किसके लिए है।आपने देखा होगा कि कांग्रेस के नेताओं के कश्मीर पर जो बयान आए वो किसके काम आ रहे हैं, उसका लाभ कौन उठा रहा है, कहां-कहां उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? ये किसके लिए है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हुए हैं।कांग्रेस ने मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहे, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें।सीमाएं इतनी भी न लाघें कि जो देश का नुकसान हो। 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है। कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं की, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को उन दलितों, पिछड़ों की संवेदनाओं की भी चिंता नहीं है, जिनको आजादी के सात दशक तक जम्मू-कश्मीर में उनके जायज अधिकार से वंचित रखा गया।कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है और न ही बाबा साहेब आंबेडकर के दिए हुए संविधान की। जिनको मां भारती की चिंता नहीं है, जिन्हें माटी की चिंता नहीं है, उनकी चिंता हरियाणा कर सकता है क्या? इस चुनाव में ऐसे लोगों को चुन-चुक कर बाहर कर दीजिए। उन्हें कहिए कि अब बहुत हो गया।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित। किसान के खेत पर इन्होंने भ्रष्टाचार की फसल उगाई और खेल में इन्होंने घोटालों की उपज काटी।5 साल पहले भारत के खेलों से घोटाले-भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, खेल की चर्चा ही नहीं होती थी। बीते 5 साल में खेल के मैदान से आ रही गौरव और सम्मान खबरें देश की युवा शक्ति को प्रेरणा दे रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है। इतना ही नहीं, जो छोटे और मझोले किसान परिवार हैं, जो खेतों में मजदूरी करते हैं, उनके लिए मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा, हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। युवाओं को उनका पूरा हक मिले इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं।अपने खिलाड़ियों को हम राजनीति और राष्ट्रनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बना रहे हैं।गन्नौर में रेल कोच फैक्ट्री के काम का शुभारंभ करने का मुझे अवसर मिला था। ये फैक्ट्री ऐसे समय में बनी जब देश में रेलवे का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है।आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन टैक पर उतारी जा रही है और भारत विदेशों को भी अब ट्रेन कोच निर्यात कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, उद्योग हो, रोज़गार निर्माण हो, इसका सीधा संबंध इंफ्रास्ट्रक्चर है। हरियाणा में आज अगर उद्योगों का दायरा बढ़ रहा है, तो इसका कारण है यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार।बीते पांच वर्षों में यहां आठ नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है।मैं हरियाणा में जहां भी जाता हूं, एक बात विरोधियों के मुंह से भी अक्सर सुनता हूं।वो कहते हैं कि खर्ची और पर्ची के कांग्रेसी कल्चर हरियाणा से विदा हो चुका है।यही तो सुशासन है, यही तो लोकतंत्र है।भाजपा सरकार के बीते पांच वर्षों का कार्यकाल सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का रहा है।यही हरियाणा की भावना है, यही सोनीपथ की सोच है, और यही दीनबंधु सर छोटूराम का भी सपना था।
लाइव: पीएम मोदी की गोहाना, हरियाणा में विशाल जनसभा। लाइव सुनें 9345014501 पर। #MahaVijayWithModihttps://t.co/Z41ONHIIok
— BJP (@BJP4India) October 18, 2019
पीएम मोदी ने कहा, मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था। लेकिन आपने न गिला किया, न शिकवा किया। पूरी ताकत से हमारा साथ दिया। तब से मेरा मन था कि एक बार आपके सामने जाकर आपको नमन करूं। आज से सौभाग्य मुझे मिला है। जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है। लेकिन जो जनता जर्नादन को ईश्वर न मानते हुए खुद को ही शहंशाह मानने लग जाते हैं, अहंकार में सातवे आसमान में पहुंच जाते हैं तो उनका वही हाल होता है जो हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में करके दिखाया है। जिन्होंने हरियाणा की शांत, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का जहर घोलने का प्रयास किया, उनको आपने सबक सिखा दिया।लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है, उसकी इच्छा ही सबसे ऊपर होती है। सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है। अगले पांच साल में इसी त्रिशक्ति के आधार पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त भारत बनाने का फैसला किया है।
हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में एक रैली
पीएम मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करने के बाद महाराष्ट्र जाएंगे। शाम को मोदी मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में जनसभा करेंगे। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाके भी मौजूद रहेंगे।
राजनाथ सिंह की तीन रैलियां
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को हरियाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। रक्षामंत्री बेरी(झज्जर),प्रृथ्ला(फरीदाबाद) और मालती वाटिका मोहम्मद अहीर रोड तावडू (गुरुग्राम) में जनता को संबोधित करेंगे।
अमित शाह महाराष्ट्र में संभालेंगे कमान
गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र में चार जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह अहेरी, राजौरा, वनी और खापरखेडा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Union Home Minister and BJP working President Amit Shah to address rallies in Aheri, Rajura, Wani and Khaperkheda in Maharashtra, today. #MaharashtraAssemblyPolls (File pic) https://t.co/t89Vp8VmeFpic.twitter.com/35VCiRfcea
— ANI (@ANI) October 18, 2019
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।