महाराष्ट्र में PM मोदी ने किया दो मेट्रो प्रोजेक्ट 41,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

PM Narendra Modi in Maharashtra, establish foundation stone of metro project
महाराष्ट्र में PM मोदी ने किया दो मेट्रो प्रोजेक्ट 41,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
महाराष्ट्र में PM मोदी ने किया दो मेट्रो प्रोजेक्ट 41,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
हाईलाइट
  • टाइमलेस लक्ष्मण किताब का विमोचन करेंगे मोदी
  • पीएम आवास योजना के 78
  • 771 घरों का करेंगे शिलान्यास
  • मेट्रो लाइन - 5 और मेट्रो लाइन - 9 का करेंगे शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आज (मंगलवार को) 41,000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो लाइन नंबर 5 और दहीसर-मीरा-भयंदर मेट्रो लाइन नंबर-9 का शिलान्यास किया।

 
मोदी ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम और नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण की आवासीय योजना का उद्घाटन किया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम कीमत के 89,771 घरों का निर्माण होना है, जिसकी लागत 18,000 करोड़ रुपए होगी। पीएम मंगलवार को पुणे के हिंजेवाड़ी और शिवाजी नगर के बीच भविष्य में बनने वाले मेट्रो रेलमार्ग भी शिलान्यास किया। ये योजना सार्वजनिक और निजी भागीदारी के जरिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण और पुणे नगर निगम चला रहा है।


बता दें कि 24.9 किलोमीटर लंबे ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-5 की अनुमानित लागत 8416 करोड़ रुपए है। इस मेट्रो लाइन में 17 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। छह कोच की मेट्रो के मुताबिक पूरी प्रणाली को तैयार किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि 2021 तर इस मेट्रो रूट से 2.29 लाख लोग रोजाना सफर करेंगे।

दहीसर-मीरा-भयंदर मेट्रो रूट नंबर-9 की अनुमानित लागत 6,607 करोड़ रुपए है। 10.3 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग में 8 स्टेशन होंगे। सरकार का अनुमान है कि इसका निर्माण 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच तैयार किए जा रहे मेट्रो रेलमार्ग की अनुमानित लागत 8,313 करोड़ रुपए है। इसकी लंबाई 23 किलोमीटर होगी। मंगलवार रात तक ही पीएम मोदी दिल्ली वापस आ जाएंगे।

 

 

 

 

Created On :   18 Dec 2018 8:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story