New India के लिए एक नए बनारस का निर्माण हो रहा है : पीएम मोदी
- आज से उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी।
- आजमगढ़ में 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया।
- वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के दौरे पर रहे। यहां पहले उन्होंने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया और इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोनों ही जगहों पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। वाराणसी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि New India के लिए एक नए बनारस का निर्माण हो रहा है, जिसकी आत्मा तो पुरातन ही होगी लेकिन काया नवीनतम। उन्होंने कहा, "नए बनारस में आध्यात्म भी होगा और आधुनिकता भी। जहां के कण-कण में संस्कृति और संस्कार होंगे लेकिन व्यवस्थाएं स्मार्ट होगी। बदलते हुए बनारस की ये तस्वीर अब चौतरफा दिखने लगी है" वहीं आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मुस्लिमों के तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने दैनिक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुस्लिमों की ही पार्टी है?
वाराणसी में यह बोले पीएम मोदी :
- Make in India के साथ-साथ Digital India भी रोज़गार का प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रहा है। इसी कड़ी में आज यहां पर TCS के BPO की शुरुआत हुई है। ये केंद्र बनारस के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।
- ये जो भी काम आज हो रहा है वो बनारस को Smart City में बदलने वाला है। यहां Integrated Command और Control Centre पर तेज़ी से काम चल रहा है। पूरे शहर के प्रशासन का, पब्लिक सुविधाओं का नियंत्रण यहीं से होने वाला है। ऐसे लगभग 10 प्रोजेक्ट्स पर आज काम चल रहा है।
- बनारस ही नहीं बल्कि गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक एक साथ प्रयास चल रहे हैं। सिर्फ साफ सफाई ही नहीं, बल्कि शहरों की गंदगी गंगा में ना गिरे इसका भी प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए अब तक लगभग 21 हजार करोड़ की 200 से अधिक परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है।
- काशी की महानता, उसकी ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए आप जो कर रहे हैं, वो अतुलनीय है। लेकिन हमें चार वर्ष पहले का वो समय भी नहीं भूलना चाहिए, जब वाराणसी की व्यवस्थाएं संकट में थीं। हर तरफ कचरा-गंदगी, खराब सड़कें, ओवरफ्लो होता सीवर, खंबों से लटकते तार, जाम से परेशान पूरा शहर।
- देश और दुनिया से भोले के जो भक्त यहां काशी आते हैं उनको असुविधा ना हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। आस्था और सांस्कृतिक महत्व के जितने भी स्थान काशी में हैं, उनको जोड़ने वाली दो दर्जन सड़कों को या तो सुधारा गया है या फिर नए सिरे से निर्माण किया गया है।
- सभास्थल के पास ही पेरिशेबल कार्गो केंद्र है जो अब बनकर तैयार है। इसका शिलान्यास भी मेरे द्वारा किया गया था और लोकार्पण का सौभाग्य भी मुझे मिला है। ये कार्गो सेंटर यहां के किसानों के लिए बड़ा वरदान साबित होने वाला है। अब फल-सब्जियों के सड़ने-गलने से नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
I have read in newspaper that Congress President has said that Congress is a party of Muslims, I am not surprised by this. All I want to ask is, is their party only for Muslim men or for women too? Ye log sansad mein kanoon dabakar baith jaate hain: PM Narendra Modi pic.twitter.com/xfiEbakWaY
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2018
#WATCH: PM Narendra Modi addresses at a public event in Azamgarh, UP https://t.co/uETnWo6JRb
— ANI (@ANI) July 14, 2018
आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा...
- हमारी सरकार देश की, देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को समझते हुए योजनाएं बना रही है, फैसले ले रही है।
- ऐसे फैसले जिनका बरसों से इंतजार था, जिन्हें पहले की सरकारें सिर्फ फाइलों में घुमाती रहीं, उन फैसलों को लेने का काम भी एनडीए की ही सरकार कर रही है।
- इन दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है।
- एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।
- अपने स्वार्थ के लिए ये मिलकर अब आपके विकास को रोकना चाहते हैं, आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं।
- उन्हें पता है कि अगर गरीब, किसान, दलित, पिछड़े सशक्त हो गए, तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी।
- उत्तर प्रदेश में सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि वॉटरवे और एयरवे पर भी तेजी से काम चल रहा है।
- गंगा जी में बनारस से हल्दिया तक चलने वाले जहाज इस पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और आगे ले जाएंगे।
- उत्तर प्रदेश के 12 एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं।
- इसके अलावा एक और चीज बढ़ेगी और वो है पर्यटन।
- इस क्षेत्र में जो हमारे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थान हैं, भगवान राम से जुड़े, हमारे ऋषि मुनियों से जुड़े, उनका अब अधिक प्रचार-प्रसार हो पाएगा।
- इससे यहां के युवाओं को अपने पारंपरिक कामकाज के साथ-साथ रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
- यहां का किसान हो, पशुपालक हो, बुनकर हो, मिट्टी के बर्तनों का काम करने वाला हो, हर किसी के जीवन को ये एक्सप्रेसवे नई दिशा देने वाला है।
- इस रोड के बन जाने से पूर्वांचल के किसान भाई-बहनों का अनाज, फल, सब्जी, दूध, कम समय में दिल्ली की बड़ी मंडियों तक पहुंच पाएगा।
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है।
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर Rs 23,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर-कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है।
- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है।
- अपराध पर नियंत्रण लगाकर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने बड़े से बड़ा निवेश लाने और छोटे से छोटे उद्यमी के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है।
दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार को पीएम मोदी मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्र को बाणसागर नहर परियोजना समर्पित करेंगे। इस परियोजना से सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा। इससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।
On July 15th, PM will visit Mirzapur, where he will dedicate the Bansagar Canal Project to the Nation. This project will provide a big boost to irrigation in the region, and will be greatly beneficial for the farmers of Mirzapur and Allahabad districts of Uttar Pradesh.
— PMO India (@PMOIndia) July 13, 2018
इसी दौरान पीएम मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। 108 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल को भी समर्पित करेंगे, जो मिर्जापुर और वाराणसी शहर को जोड़ेगा।
PM will also lay the Foundation Stone of the Mirzapur Medical College. He will inaugurate 108 Jan Aushadhi Kendras in the State. He will also dedicate a bridge over the River Ganga at Balughat, Chunar, which will facilitate connectivity between Mirzapur and Varanasi.
— PMO India (@PMOIndia) July 13, 2018
Created On :   14 July 2018 8:31 AM IST