दिल्ली: पीएम मोदी करेंगे बुद्ध जयंती समारोह का उद्घाटन, पवित्र अवशेषों के करेंगे दर्शन

PM Narendra Modi to inaugurate Buddha Jayanti 2018 today
दिल्ली: पीएम मोदी करेंगे बुद्ध जयंती समारोह का उद्घाटन, पवित्र अवशेषों के करेंगे दर्शन
दिल्ली: पीएम मोदी करेंगे बुद्ध जयंती समारोह का उद्घाटन, पवित्र अवशेषों के करेंगे दर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 अप्रैल को दिल्ली में बुद्ध जयंती 2018 समारोह का उद्घाटन करेंगे। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय, इंटरनेशलन बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन (IBC) के साथ मिल कर कर रहा है। समारोह का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्ति पवित्र अवशेषों के दर्शन करेंगे। 

 

 

 

 

 

पीएम मोदी पवित्र अवशेषों के करेंगे दर्शन

इन अवशेषों को खासतौर पर समारोह के लिए नेशनल म्यूजियम से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम लाया गया है। जानकारी के मुताबिक संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता और गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू की सह-अध्यक्षता में समारोह की निगरानी के लिए एक आयोजन समिति गठित की गई थी। 

 



मन की बात में पीएम ने किया था जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 42वें कहा था कि केंद्र सरकार बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है। इस प्रयास से से देश के प्रमुख बौद्ध स्थलों से दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ा जा सकेगा।

मोदी ने की थी राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाने की घोषणा

बता दें कि वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। यह गौतम बुद्ध की जयंती है। इसी मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में बुद्ध जयंती दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी। 

 

 

दुनिया भर में मनाया जाता है यह दिन

बौद्ध धर्म को मानने वाले दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक लोग इस दिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं। इसी वजह से हिन्दुओं के लिए भी यह दिन काफी पवित्र माना जाता है।
 

Created On :   30 April 2018 8:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story