PNB Scam: गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूल किया LOU जारी करने के बदले मिलती थी रिश्वत

PNB Scam Gokulanath Shetty confessed for taking bribe issuing LOU
PNB Scam: गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूल किया LOU जारी करने के बदले मिलती थी रिश्वत
PNB Scam: गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूल किया LOU जारी करने के बदले मिलती थी रिश्वत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को गिरफ्तार किए गए पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूल किया है कि उसे LOU (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) जारी करने के बदले रिश्वत मिलती थी। LOU के अमाउंट के आधार पर परसेंटेज फिक्स था, सीबीआई से पूछताछ में गोकुलनाथ शेट्टी ने ये खुलासा किया है। साढ़े 11 हजार करोड़ के इस घोटोले में लगातार गिरफ्तार लोगों से पूछताछ चल रही है।

 

सीबीआई ने अहम दस्तावेज भी बरामद किए

आपको बता दें कि गोकुलनाथ शेट्टी वही अधिकारी है जिसने बैंक गारंटी दी थी। शेट्टी ने पूछताछ के दौरान कुछ और बैंक अधिकारियों के शामिल होने की बात भी कही  है। बयान के आधार पर सीबीआई इन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है। सीबीआई ने शनिवार आधी रात में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से घंटों पूछताछ की। इनसे पूछताछ के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक से अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सीबीआई तीनों को उसी ब्रांच में लेकर पहुंची जहां घोटाला हुआ।

 

6 कर्मचारी सीबीआई की रडार पर 

सीबआई ने पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खरात समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को 14 दिन की सीबीआई रिमांड में दिया गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई। फिलहाल सीबीआई के राडार पर पीएनबी के 6 और कर्मचारी हैं। 

 

सीबीआई लगातार मार रही छापे

सीबीआई, ईडी और सीवीसी जैसी बड़ी एजेंसियां नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी कर रही हैं। सीबीआई की शुरुआती जांच में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। सीबीआई ने बैंक अधिकारियों से उन सभी बैंक ब्रांच के बारे में भी पूछा जहां पर लगातार रेड मारी जा रही है। शेट्टी ने यह भी कबूला कि कई पासवर्ड के जरिए फ्रॉड को अंजाम देने में मदद करता था। 

 

क्या है पीएनबी घोटाला


देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े फ्रॉड में से एक पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतंजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई की तरफ से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी इस घोटाले का मुख्य आरोपी हैं। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है और इनके विदेश के आउटलेट्स पर भी कारोबार न करने का आदेश दिया जा चुका है। फिलहाल नीरव मोदी और मेहुल चौकसी फरार हैं। नीरव यूरोप और मेहुल चौकसी अमेरिका में छिपा हुआ है।

Created On :   18 Feb 2018 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story