वेश बदलकर सेना मुख्यालय में घुस रहा एमटेक पास फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल धराया
- पीएमओ से जारी एक आईडी कार्ड दिखाकर कर रहे थे एंट्री।
- पूछताछ में चारों को गिरफ्तार कर साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में भेजा गया।
- फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर तीन लोगों ने सेना मुख्यालय में घुसने की कोशिश की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर तीन लोगों के साथ सेना मुख्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी सेना की वर्दी भी पहना था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से एमटेक किया है। वह फेक नौकरी का रैकेट चलाता है। घटना दिल्ली के सेना मुख्यालय की है। डीसीपी मधुर शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित शर्मा गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके साथ उसकी पत्नी हरजीत कौर, ड्राइवर सोनू सिंह और संदीप को गिरफ्तार किया गया है। चारों अनुसंधान एवं विकास संगठन, सेना भवन में आए थे।
जांच में नकली निकला आईडी कार्ड
सेना भवन में तैनात गार्ड को अमित शर्मा ने अपना नाम लेफ्टिनेंट कर्नल अभिमन्यू शर्मा बताया था। उसने पीएमओ से जारी एक आईडी कार्ड दिखाया। शक होने पर जब गार्ड ने आरोपियों से पूछताछ की तो उसे कुछ गड़बड़ लगी। गार्ड ने यह बात मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बताई। जांच करने पर आईडी कार्ड नकली निकला।
अलग-अलग की पूछताछ
चारों को गिरफ्तार कर साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और वेश बदलने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। चौथे आरोपी संदीप कुमार ने बाताया कि उसने सेना की नौकरी हासिल करने के लिए अमित शर्मा को 2.5 लाख रुपए दिए थे। पुलिस के मुताबिक आसानी से पैसे कमाने के लिए अमित शर्मा इस तरह के अपराध करता था।
Created On :   21 July 2018 12:03 PM IST