परिवार का इकलौता सहारा था, पुलिस बैरिकेड में फंस कर हो गई मौत

Police barricade wire kills biker in Delhi, four cops suspended
परिवार का इकलौता सहारा था, पुलिस बैरिकेड में फंस कर हो गई मौत
परिवार का इकलौता सहारा था, पुलिस बैरिकेड में फंस कर हो गई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां 21 साल के एक लड़के की पुलिस बैरिकेड के तार में फंसने से मौत हो गई। इस लड़के का नाम अभिषेक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 1 बजे अभिषेक अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस बैरिकेड के तार में फंस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद 4 पुलिस कर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।

तार से गर्दन कटी, फिर गिरकर हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दिल दहला देने वाला हादसा दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस एरिया में हुआ है। यहां पर पुलिस बैरिकेड्स रखे हुए थे और तार बंधी हुई थी, जो बाइक सवार अभिषेक को अंधेरे में नजर नहीं आई। बताया जा रहा है कि पतला तार होने की वजह से अभिषेक को अंधेरे में तार दिखाई नहीं दिया और उसकी गर्दन कट गई। इसके बाद अभिषेक बुरी तरह पलटियां खाकर गिरा, जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

The spot in Netaji Subhash Place where the accident occurred on Wednesday. (Photo: Twitter/ANI)
 

जॉब से घर लौट रहा था अभिषेक

अभिषेक रात में पार्ट टाइम डीजे का काम करता था और रात में काम से अपने घर लौट रहा था। नेताजी सुभाष प्लेस एरिया में लोकल पुलिस ने रोड की चार लेन के बीच में डिवाइडर के तौर पर दो बैरिकेड्स लगाए थे। बताया जा रहा है कि वहां पर दो बैरिकेड्स कम थे, इसलिए उनकी जगह एक बैरिकेड से डिवाइडर के बीच तार निकाल कर छोड़ दी। माना जा रहा है कि अभिषेक एक लेन से दूसरे लेन में बाइक ले जाने की कोशिश कर रहा होगा, लेकिन अंधेरे में उसे बैरिकेड से बंधी तार नजर नहीं आई होगी। जिससे उसकी गर्दन तार में फंस गई और वो गिर गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त अभिषेक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे उसकी गर्दन पर कट लगने के बाद उसके सिर में भी गहरी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।

4 पुलिस कर्मी सस्पेंड

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी असलम खान ने मीडिया को बताया कि "शुरुआती जांच में डिविजन स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में IPC के सेक्शन-304 के तहत लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर लिया गया है।" इसके साथ ही डिविजन ड्यूटी में तैनात 4 पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल हैं।

परिवार का इकलौता सहारा था अभिषेक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शकूरपुर की जेजे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन और छोटी बहन है। बहन बीए फाइनल ईयर में है, तो छोटा भाई अभी 10वीं क्लास में ही पढ़ता है। अभिषेक दिन में ओला टैक्सी चलाता था और रात में पार्ट टाइम डीजे का काम करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अभिषेक रात में डीजे के काम पर जाता था, तो उसके पिता ओला टैक्सी चलाते थे। इस तरह से घर और छोटे भाई-बहनों का खर्चा चलता था।

Created On :   8 Feb 2018 2:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story