इनामी डकैत का 'लोकल कनेक्शन' तलाशने में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क,सतना। तिहरे हत्याकांड के बाद हेडमास्टर को अगवा करने वाले 30 हजार के इनामी डकैत ललित पटेल को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिए हैं,लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस अब गिरोह के लोकल कनेक्शन खंगालने में जुटी है।
इनामी डकैत ललित पटेल को खोजने में जुटी पुलिस फोर्स ने अब उसके मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तिहरे हत्याकांड के बाद हेडमास्टर को अगवा करने में जिन लोगों ने भी गिरोह का साथ दिया या किसी भी प्रकार की सूचना पहुंचाई है, उन सभी को चिन्हित कर हिरासत में लिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती से इलाके के बदमाशों में हड़कंप मचा है।
सर्चिंग के बीच शुक्रवार को डीआईजी आरपी सिंह ने बरौंधा पहुंचकर पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर के साथ इलाके का जायजा लिया। उन्होंने गिरोह के लोकल कनेक्शनों की जड़ें खोजने पर जोर देते हुए मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी आलोक शर्मा, व्हीडी पांडेय, थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर आदि मौजूद रहे।
तराई के जंगलों में विपरीत हालातों के बावजूद पुलिस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। शुक्रवार को नयागांव की तरफ से 3 टीमें उतारी गईं , जिन्होंने देवांगना घाटी से सर्चिंग करते हुए पम्पापुर, थरपहाड़, मोहकमगढ़ से होते हुए भैरम बाबा का इलाका छान मारा। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस और पीएसी के जवानों ने फतेहगंज, कर्वी-कोतवाली, बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
Created On :   22 July 2017 9:48 AM IST