- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Police protest against lawyers for justice live update, Tis Hazari Court live update
दैनिक भास्कर हिंदी: वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने किरण बेदी के लगाए नारे

हाईलाइट
- दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के वकीलों के खिलाफ जवानों का विरोध प्रदर्शन
- तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकीलों और पुलिस के बीच हुई थी झड़प
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान हाथों पर काली पट्टी बांधकर इकट्ठा हुए हैं। ये सभी वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH Delhi Police personnel raise slogans of "Humara CP (Commissioner of Police) kaisa ho, Kiran Bedi jaisa ho" outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/f4Cs7kx9Dr
— ANI (@ANI) November 5, 2019
हमें किरण बेदी की जरूरत : जवान
वकीलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के विरोध प्रदर्शन पर जवानों ने दिल्ली की पूर्व विशेष पुलिस कमिश्नर किरण बेदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने नारा लगाया कि 'हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो।' साथ ही उन्होंने किरण बेदी की तस्वीरें भी दर्शायीं। इन तस्वीरों में लिखा है 'हमें आपकी जरूरत है।'
स्थिति में सुधार : पुलिस कमिश्नर
इस दौरान पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने जवानों को संबोधित किया। पटनायक ने कहा पिछले कुछ दिनों राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिन्हें हमने बहुत अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है।
Delhi Commissioner of Police Amulya Patnaik addresses the police personnel protesting at the Police Head Quarters (PHQ) in ITO: In last few days, there have been certain incidents in the capital which we handled very well. The situation is improving after that. pic.twitter.com/5OWey3TimM
— ANI (@ANI) November 5, 2019
कमिश्नर पटनायक ने जवानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारे लिए यह समय कोशिश करने का है। उन्होंने कहा कि हमें कानून व्यवस्था बनाए रखने और उसे आश्वस्त करने की जिम्मेदारी पूरी करने की जरूरत है। उन्होंने जवानों से यह भी कहा कि हम से उम्मीद की जाती है कि हम राजधानी में कानून व्यवस्था को आश्वस्त करेंगे।
Delhi Commissioner of Police Amulya Patnaik: I appeal to all to maintain peace. It's trying time for us. We need to fulfill the responsibility of maintaining&assuring law&order.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
It is expected from us that we the protectors of law will continue to assure law&order in the capital https://t.co/7Mj5hKMsH8
मोदी है तो ही मुमकिन है
इसी बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन पर! क्या ये है भाजपा का न्यू इंडिया? देश को भाजपा कहां ले जाएगी? कहां गुम हैं गृह मंत्री अमित शाह? मोदी है तो ही ये मुमकिन है!
72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 5, 2019
क्या ये है भाजपा का ‘न्यू इंडिया’?
देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा?
कहाँ गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह?
मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!! pic.twitter.com/SXNNF6vcYI
हमारे साथ ज्यादती हुई : पुलिस
वकीलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे पुलिस जवानों ने कहा कि हमारे साथ ज्यादती की गई है, जो बहुत गलत है। पुलिस का कहना है कि जैसा सही तरीके से दूसरों के साथ बर्ताव किया जाता है, वैसा ही बर्ताव हमारे साथ भी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उनका कहना है कि सभी को कानून के अनुसार समान रूप से सजा मिलनी चाहिए। पुलिस जवानों ने मीडिया से बताया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे और वे कमिश्नर के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
इस दौरान एक जवान ने कहा कि पिछले तीन दिनों से पुलिस और आम लोगों से वकीलों द्वारा गलत तरह से व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही सीनियर्स भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं DCP ने जवानों से कहा कि आप सभी धैर्य रखें, इस मामले पर सिनियर लेवल पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने जवानों से यह भी अपील की है कि आप यहां प्रदर्शन न करें और अपनी ड्यूटी पर लौट जाएं।
क्या है मामला ?
दरअसल 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए। मसला सिर्फ इतना था कि एक वकील को पुलिस जवानों ने कोर्ट के एक लॉकअप में जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती ही चली गई और मामला यहां तक पहुंच गया कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। इसके जवाब में वकीलों ने भी पुलिस जीप सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जमकर तोड़फोड़ भी की।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी हिंसा : दक्षिण दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त आर.एस. कृष्णा को उत्तरी दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड : स्पेशल कमिश्नर सहित 2 की कुर्सी गई, न्यायिक जांच को कमेटी गठित
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी मामले में जिला जज सहित 4 ने कराई प्राथमिकी दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड विशेष : आला पुलिस अफसरों की सुस्ती वकीलों से पिटवाती रही निहत्थे हवलदार-सिपाही!
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड : अब कैदी भी बन सकते हैं गवाह, ईश्वर का शुक्रिया कोर्ट लॉकअप में बंद कैदी बच गए वरना...