अचानक भरभराकर गिरा फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा

Portion of skywalk near Charni Road station collapses
अचानक भरभराकर गिरा फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा
अचानक भरभराकर गिरा फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मायानगरी मुंबई में ब्रिज गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को चर्नी रोड स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। ये बुजुर्ग बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए जीटी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक स्थिति अब कंट्रोल में है। 

गौरतलब है कि चर्नी रोड स्टेशन पर हुआ हादसा शनिवार देर शाम का है। फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से घायल हुए शख्स का नाम डोंगर सिंह रामचंद्र राव (67) है। जानकारी के अनुसार डोंगर सिंह ब्रिज पर ऊपर की ओर जा रहे थे। वह ब्रिज की कुछ सीढ़ियों पर चढ़े ही थे कि अचानक ब्रिज का एक हिस्सा गिर पड़ा और डोंगर सिंह उसकी चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि ब्रिज का निचला हिस्सा ही नीचे गिरा था। जिस वजह से डोंगर सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई। आधिकारिक तौर पर अभी इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन की भी बात कही जा रही है। 

एलफिंस्टन स्टेशन रोड़ स्थित ब्रिज बन गया था लोगों के लिए काल

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 39 लोग घायल हुए थे। यहां झूठी और गलत अफवाहों के कारण भगदड़ मच गई थी। पहली अफवाह थी कि भारी बारिश के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया है और दूसरी अफवाह थी कि ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर रहा है। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एलफिंस्टन स्टेशन हादसे की जांच के आदेश दिए थे। साथ ही उन्होंने मुंबई के सभी भीड़-भाड़ वाले फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए थे। पीयूष गोयल ने कहा था, शहर में जहां कहीं भी पुलों को चौड़ा करने या वैकल्पिक पुल बनाने की जरूरत पड़ेगी, रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर ऐसा करेगा। 

इस मामले में शिवसेना ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्रालय और राज्य सरकार पर नरसंहार का मामला दर्ज करने की मांग की थी। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि एलफिंस्टन स्टेशन पर हुई घटना से विभाग ने अभी तक सबक नहीं लिया है।

Created On :   15 Oct 2017 8:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story