प्रद्युम्न के शरीर में 18 सेंटीमीटर लंबा जख्म: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

Postmortem report of Pradyuman Thakur cites hemorrhage as cause of death
प्रद्युम्न के शरीर में 18 सेंटीमीटर लंबा जख्म: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
प्रद्युम्न के शरीर में 18 सेंटीमीटर लंबा जख्म: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

डिजिटल डेस्क,गुरूग्राम। प्रद्युम्न मर्डर केस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि प्रद्युम्न के शरीर पर 18 सेंटीमीटर लंबे और दो इंच गहरे जख्म थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे जख्म प्रद्युम्न के शरीर पर थे उस हालत में कोई भी दो से तीन मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता। साथ ही रिपोर्ट में प्रद्युम्न की मौत की वजह शॉक और ब्रेन हेमरेज को भी बताया गया है। हालांकि, इससे पहले रायन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से कहा जा चुका है कि वारदात के बाद भी काफी देर तक प्रद्युम्न जिंदा था और उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से कुछ देर पहले हुई थी। 

हत्या से पहले नहीं हुआ यौन उत्पीड़न

रिपोर्ट के मुताबिक गले की नस और खाने की नली भी कट गई थी और इसकी वजह से बहुत खून बह गया था। इससे पहले 12 सितंबर को प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों में से एक दीपक माथुर ने बताया था कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था। इस बीच गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप ने उम्मीद जताई है कि सोमवार से स्कूल खूल जाएगा। तीन हफ्ते तक यह स्कूल जिला प्रबंधन की निगरानी में रहेगा। हालांकि शिक्षक वही रहेंगे।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के सात साल के बच्चे प्रद्युम्‍न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है। कंडक्टर के खिलाफ सबूत इकट्ठे करने में जुटी एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो कई बेहद महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। स्कूल के जिस टॉयलेट में प्रद्युम्न की हत्या की गई उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी मौत का मंजर कैद हुआ है। एक न्यूज चैनल के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के कुछ फुटेज बेहद विचलित कर देने वाले हैं। फुटेज में खून से सना मासूम प्रद्युम्न टॉयलेट के बाहर फर्श पर रेंगते हुए दिख रहा है।


 

Created On :   16 Sept 2017 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story