प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रहे SHO का पंचकूला ट्रांसफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेयान स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के मर्डर केस की जांच कर रहे SHO का ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि भोंडसी थाने के एसएचओ नरेंद्र खटाना का ट्रांसफर पंचकूला कर दिया गया है। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए पुलिस अधिकारियों ने इस ट्रांसफर को एक रुटीन प्रक्रिया बताया है। बता दें कि प्रद्युम्न मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। जिसके बाद ये ट्रांसफर हुआ है। नरेंद्र खटाना प्रद्युम्न हत्या केस के शुरूआती स्तर से जांच अधिकारी रहे हैं।
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने हाई कोर्ट के पिंटो परिवार को राहत देने वाले फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को राहत देते हुए 7 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट में पिंटो परिवार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस याचिका पर 7 अक्टूबर को सुनवाई के लिए कहा था। जिससे पिंटो परिवार को गिरफ्तारी से राहत मिल गई थी। कोर्ट के इसी आदेश को प्रद्युम्न के पिता ने सर्वोच्च अदालत में चैलेंज किया है।
पूरा मामला
8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल किया था। स्कूल मालिकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं, कंडक्टर फिलहाल जेल में है।
Created On :   4 Oct 2017 1:58 PM IST