संसद में अजीब 'हैंडसेट' लेकर पहुंचे जावड़ेकर, सामने आई ये वजह, देखें Video

Prakash Javadekar comes with novel idea to prevent mobile radiation
संसद में अजीब 'हैंडसेट' लेकर पहुंचे जावड़ेकर, सामने आई ये वजह, देखें Video
संसद में अजीब 'हैंडसेट' लेकर पहुंचे जावड़ेकर, सामने आई ये वजह, देखें Video

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में अकसर कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती है, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। संसद में आपने हमेशा सरकार के खिलाफ विरोध के लिए अजीबो गरीब तरीकों का इस्तेमाल करते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा हो। दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार सुबह जब संसद पहुंचे तो उनके हाथ में एक एक्स्ट्रा फोन हैंडसेट था, जिससे वो बात कर रहे थे। ऐसा उन्होंने मोबाइल रेडिएशन से बचने के लिए किया। प्रकाश जावड़ेकर ने इस हैंडसेट को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर रखा था और उसपर बात कर रहे थे।

 

 


पूछने पर नहीं दिया जवाब

खबरों की मानें तो शुक्रवार सुबह संसद से बाहर निकलते वक्त प्रकाश जावड़ेकर के हाथ में एक्स्ट्रा हैंडसेट था, जो उनके मोबाइल फोन से कनेक्ट था। बताया जा रहा है कि जावड़ेकर ने ऐसा इसलिए किया, ताकि मोबाइल से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन से बचा जा सके। दरअसल, मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से नुकसान पहुंचता है, इसलिए इससे बचने के लिए उन्होंने हैंडसेट का इस्तेमाल किया। जब लोगों ने प्रकाश जावड़ेकर को इस तरह से फोन पर बात करते देखा, तो मीडिया के कैमरे उनपर ही आकर रुक गए। हालांकि जब उनसे इस तरह से बात करने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया।

सरकार ने शुरू किया है तरंग पोर्टल 

दरअसल, देश भर में मोबाइल रेडिएशन को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक पोर्टल शुरू किया है। तरंग संचार https://tarangsanchar.gov.in/emfportal नाम के इस वेब पोर्टल पर मोबाइल रेडिएशन से जुरी जानकारियां दी गई है। इसके पीछे सरकार का कहना था कि मोबाइल टॉवर्स को लेकर समाज में कई तरह की झूठी बातें फैलाई गई हैं, जिनका कोई साइंटीफिक रीजन भी नहीं है। दरअसल, मोबाइल रेडिएशन को लेकर गलत जानकारी को रोकने के लिए सरकार ने तरंग पोर्टल की शुरुआत की है।

Image result for dushyant chautala tractor
संसद में ट्रेक्टर लेकर पहुंचे थे सांसद

हाल ही में संसद के विंटर सेशन के पहले दिन इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ट्रेक्टर लेकर पहुंचे थे। उन्हें इस तरह से देखकर हर कोई हैरान हो गया था। दरअसल, चौटाला ट्रेक्टर को कमर्शियल व्हीकल की कैटेगरी में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। चौटाला के साथ चरणजीत सिंह रोड़ी और रामकुमार कश्यप भी सवार थे। ये तीनों सांसद जब ट्रेक्टर पर सवार होकर संसद पहुंचे, तो शुरुआत में तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई। हालांकि बाद में उन्हें एंट्री दी गई। चौटाला ने मांग की थी कि ट्रेक्टर किसानों की जरूरत है और इसे कमर्शियल व्हीकल से बाहर ही रखा जाए। 

Created On :   22 Dec 2017 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story