'कांग्रेस हार को ही जीत मान रही है तो उन्हें ऐसी जीत की शुभकामनाएं'

Prakash Javadekar comment on congress defeat in gujarat election
'कांग्रेस हार को ही जीत मान रही है तो उन्हें ऐसी जीत की शुभकामनाएं'
'कांग्रेस हार को ही जीत मान रही है तो उन्हें ऐसी जीत की शुभकामनाएं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की जनता ने एक बार फिर बीजेपी को सत्ता सौंपी है। कांग्रेस को यहां 22 साल में छठी बार हार का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके कांग्रेस की इस हार में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी जीत ढूंढी जा रही है। न्यूज चैनल हो या सोशल मीडिया, कांग्रेस की इस हार में राहुल गांधी को एक नायक के रूप में उभरा हुआ बताया जा रहा है। खुद कांग्रेस पार्टी के नेता भी गुजरात हार पर चिंतन करने की बजाय इसे अपनी बड़ी जीत मान बैठे हैं। कांग्रेस पार्टी के इस रवैये पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चुटकी ली है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अगर हार को ही जीत मान रही है को उन्हें ऐसी जीत की शुभकामनाएं।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस को एक बार फिर बुरी हार मिली है। बावजूद इसके कांग्रेस नेता इसे अपनी जीत मान रहे है, अगर ऐसा ही है तो उन्हें ऐसी जीत की शुभकामनाएं। जावड़ेकर ने कहा, "2014 से कांग्रेस राहुल जी के नेतृत्व में लगातार हार ही रही है। कांग्रेस को इस पर चिंतन करने की जरूरत है न कि इसमें विजय ढूंढने की।" 

केन्द्रीय मंत्री का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है जो उन्होंने गुजरात में हार के बाद मंगलवार सुबह दिया था। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि गुजरात ने बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है। राहुल ने कहा था, "गुजरात में बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। गुजरात मॉडल को वहां के लोग नहीं मानते। इस चुनाव में पीएम मोदी में विश्वसनीयता की कमी दिखाई दी है।" 

राहुल गांधी के इस बयान पर निशाना साधते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनता चुनावों में कांग्रेस को लगातार झटके पे झटके दे रही है और राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी जी की विश्वनीयता कम हो रही है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि इस शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस नेता इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस गठबंधन ने यहां 80 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस गठबंधन में कांग्रेस को 77, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है। अन्य उम्मीदवारों में NCP के एक प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है जबकि 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते हैं। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है। इस बार बीजेपी को 49.1% वोट हासिल हुए हैं जो कि पिछली बार से 1% ज्यादा है। वहीं कांग्रेस को 41.4% वोट हासिल हुए हैं। अन्य पार्टियों और उम्मीदवारों ने 7.7% वोट हासिल किया। इस बार NOTA में 1.8% वोट पड़े हैं।

Created On :   19 Dec 2017 5:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story