पीएम नरेन्द्र मोदी ने 'प्रणब दा' को क्यों लिखी चिट्ठी और क्या कहा, जानिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति के प्रणब मुखर्जी की विदाई हो चुकी है। पद से मुक्त होने के लगभग एक सप्ताह बाद "प्रणब दा" आज (गुरुवार) को भावुक नजर आए, तभी तो उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी की उस वक्त लिखी एक चिट्ठी को आज पोस्ट किया है। यह चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह के दिन लिखी थी। चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा कि किस तरह जब वो दिल्ली में नए थे तब प्रणब दा ने राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने उन्हें गाइड किया था। इस ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने इसका रिप्लाई किया और लिखा कि "आपके साथ काम करने में हमेशा ही मज़ा आएगा।"
चिट्ठी में मोदी ने क्या लिखा?
पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा कि "आप अब एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। आपने राष्ट्रपति के तौर पर इस देश को बहुत प्रेरित किया है।" "मैं तीन साल पहले नई दिल्ली में नया था, एक बाहरी था। मेरे लिए यहां पर काम करना एक तरह की चुनौती थी। लेकिन आपने उस दौरान एक पिता की तरह मुझे गाइड किया और मदद की।"
मोदी ने आगे लिखा, "आपके पास एक लंबा राजनीतिक, आर्थिक, वैश्विक अनुभव है जिसका फायदा मुझे और मेरी सरकार को समय-समय पर मिला।" "आप समय-समय पर फोन पर भी मेरी तबीयत का पता करते थे। मोदी ने कहा कि हम लोग अलग पार्टी से थे। अलग विचारधाराएं थी। मैं सिर्फ एक राज्य में काम करके आ रहा था। लेकिन उसके बावजूद भी आपके अनुभव की सहायता की वजह हम लोग एक साथ काम कर पाए।"
मोदी ने लिखा कि संसद में आपके फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान आपने जो मेरे बारे में शब्द कहे, उसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मोदी ने चिठ्टी में प्रणब मुखर्जी को उस पीढ़ी का नेता बताया जिसके लिए राजनीति का मकसद केवल समाजसेवा था। प्रणब मुखर्जी को पीएम मोदी ने पत्र के माध्यम से भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगे लिखा,"राष्ट्रपति जी, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आपके प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने का मौका मिला।"
24 जुलाई को समाप्त हुआ कार्यकाल
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो गया है। वहीं एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गए रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संबाल लिया है। इससे पहले भी पीएम ने प्रणब मुखर्जी के सम्मान में फेयरवेल डिनर पार्टी का आयोजन किया था।
प्रणब दा ने ट्विट में लिखा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को एक ट्विट करते हुए लिखा है कि यह चिट्ठी मुझे राष्ट्रपति भवन से विदाई वाले पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से प्राप्त हुई थी, जिसे आप सबके साथ बांटते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है।

Created On :   3 Aug 2017 12:24 PM IST