RSS की सभा में पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, पूरे कार्यक्रम में रहे मौन

Praveen Togadia reached in the meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh
RSS की सभा में पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, पूरे कार्यक्रम में रहे मौन
RSS की सभा में पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, पूरे कार्यक्रम में रहे मौन

रघुनाथ सिंह लोधी, नागपुर। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा में पहुंचे। उनका आक्रामक तेवर तो कायम है पर संघ भूमि में पहुंचते ही उन्होंने मौन साध लिया। संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा में उन्होंने इतना ही कहा कि वे कुछ भी नहीं बोलेंगे। संघ का कार्यक्रम है। जो भी बोलना है संघ वाले बोलेंगे। प्रतिनिधि सभा के शुभारंभ के समय वे प्रतिनिधियों के बीच बैठे। हालांकि संघ सूत्र संकेत दे रहे हैं कि इस सभा में तोगडिया व विश्व हिंदू परिषद की भूमिका खास रहेगी। संघ कार्य के दृढीकरण के विषय को लेकर संघ से जुड़े सभी 35 संगठनों को अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा। विहिप की ओर से हिंदुत्व के मुद्दे पर किये जानेवाले कार्यों में आ रही अड़चनों की रिपोर्ट रखी जायेगी। 

भाजपा सरकार को लेकर तल्ख तेवर
गौरतलब है कि भाजपा नेतृत्व व सरकार को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगडिया तल्ख तेवर अपनाये हुए हैं। एक वर्ष पहले नागपुर में ही विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था। 3 दिन बाद सम्मेलन के समापन के मौके पर तोगडिया ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि विहिंप किसी सत्ता की परवाह नहीं करता है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के मामले में किसी के आदेश या निर्णय का इंतजार नहीं किया जायेगा। मंदिर निर्माण किया जायेगा। बाद में तोगडिया की भाजपा नेताओं की ओर से कथित उपेक्षा होने लगी। कुछ दिन पहले तोगडिया अचानक गायब हुए थे। बाद में उन्होंने जान को खतरा बताते हुए केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी पर नाराजगी जतीयी थी। आशंका की थी कि उनका एनकाउंटर करने की योजना है। राजस्थान के अलावा गुजरात पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाये थे। अंदरुनी तौर पर लगातार खबरें आ रही है कि भाजपाध्यक्ष अमित शाह के साथ तोगडिया का मतभेद बढ़ता जा रहा है।

नहीं पहुंचे अमित शाह
लिहाजा संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तोगडिया के उपस्थित रहने की संभावना कम जतायी जा रही थी। माना जा रहा था कि तोगडिया स्वास्थ्य कारणों से संघ की प्रतिनिधि सभा में अनुपस्थित रह सकते है। इस बीच यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि प्रतिनिधि सभा के शुभारंभ के मौके पर भाजपाध्यक्ष शाह के साथ तोगडिया उपस्थित रह सकते हैं। लेकिन शुभारंभ के मौके पर तोगडिया तो पहुंचे पर अमित शाह नहीं पहुंच पाये।

Created On :   9 March 2018 12:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story