विशेष कलम से प. बंगाल विधानसभा में कल होगी पहली वोटिंग, तैयारी पूर्ण

Preparations for the presidential election, the rules of voting are tightened
विशेष कलम से प. बंगाल विधानसभा में कल होगी पहली वोटिंग, तैयारी पूर्ण
विशेष कलम से प. बंगाल विधानसभा में कल होगी पहली वोटिंग, तैयारी पूर्ण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को पश्चिम बंगाल की विधानसभा में पहली वोटिंग होगी। सांसद और विधायक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के लिए एक विशेष कलम की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को उसी कलम से मतदान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर वोट रद्द माना जाएगा। 

राज्य में कुल 294 विधायक व 42 सांसद हैं। चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्र में मोबाइल एवं कॉर्डलेस फोन और वायरलेस सेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग ने ये निर्देश अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधि और मतदाताओं के लिए जारी किए हैं।

राष्ट्रपति निर्वाचन में मतदान की गोपनीयता बनाए रखने और मतगणना के समय मतदाता की पहचान की संभावना को छुपाने के उद्देश्य से आयोग ने मत चिन्हित करने में एकरूपता बनाए रखने के उपाय की व्यवस्था की है। पीठासीन अधिकारी या प्राधिकृत किसी अधिकारी के जरिए जब किसी निर्वाचक (वोटर) को मतपत्र दिया जाएगा, तो उसे मतपत्र पर अपना अधिमान चिन्हित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया हुआ पेन दिया जाएगा। निर्वाचक को दिया गया पेन मत चिह्नित करने और उसे मतपेटी में डालने के बाद दूसरे निर्वाचक को देने के लिए उससे वापस ले लिया जाएगा।

Created On :   16 July 2017 9:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story