राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने डॉ. कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

- राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री ने डॉ. कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉक्टर कलाम के देश के लिए किए गए कार्यों को उन्होंने याद किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने भी इस दौरान डॉ. कलाम के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, जयंती पर डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि। एक वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को भारत कभी भुला नहीं सकता। उनकी जीवन यात्रा करोड़ों लोगों को शक्ति देती है।
एनएनएम-एसकेपी
Created On :   15 Oct 2020 10:01 AM GMT