दो विचारधाराओं के बीच है राष्ट्रपति पद का चुनाव : मीरा कुमार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव बताया है। मीरा कुमार ने शुक्रवार को अपने समर्थन में एमपी कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करने के बाद राज्य कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हमारी विधारधारा मूल्यों, सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और सभी धर्मों का सम्मान करने वाली विचारधारा है।
उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज देश ऐसे चौराहे पर खड़ा है, जहां करोड़ो लोगों की विचारधारा को कमजोर किया जा रहा है। मीरा ने आगे कहा कि इन दिनों देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर काले बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन हम अभिव्यक्ति की आजादी के साथ हमेशा बने रहेंगे।''
उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में कहा कि ''हमने बिना किसी जनआंदोलन के स्वयं निर्णय कर आरटीआई एक्ट को लागू किया, क्योंकि हम सरकार चलाने में पारदर्शिता चाहते हैं।'' राष्ट्रपति चुनाव में दोनों पक्षों की ओर से दलित कार्ड खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उचित नहीं हैं और ये हमारी ओर से नहीं खेला जा रहा है।
Created On :   14 July 2017 9:21 AM IST