3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, एंजेला मार्केल से की मुलाकात

Prime minister Narendra modi returns india from Berlin Germany.
3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, एंजेला मार्केल से की मुलाकात
3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, एंजेला मार्केल से की मुलाकात
हाईलाइट
  • अपनी यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव पर वो जर्मनी पहुंचे
  • बर्लिन पहुंचकर उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात की।
  • इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
  • पीएम मोदी ने ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ देशों की बैठक में हिस्सा लिया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 देशों की 5 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान स्वीडन और ब्रिटेन के दौरे प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूरोप यात्रा से लौट आए हैं। शुक्रवार देर रात वो बर्लिन एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना हुए थे। अपनी यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव पर वो जर्मनी पहुंचे, बर्लिन पहुंचकर उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘दोस्ती को और मजबूत करते हुए जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले चांसलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।’ उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें आगे लिखा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की पारस्परिक इच्छा को दिखाती है।

 

 

 

 

 

पिछले महीने एंजेला मर्केल के चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात रही। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर रिश्तों में गर्माहट को बनाए रखना है। 

 

 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से करीब एक महीने पहले जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टैनमियर भी भारत दौरे पर आए थे। यूरोपियन यूनियन में शामिल देशों में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 देशों की 5 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान स्वीडन और ब्रिटेन के दौरे पर गए। पीएम मोदी ने ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ देशों की बैठक में हिस्सा लिया था।जर्मनी का कार्यक्रम बाद में तय हुआ। 

Created On :   21 April 2018 9:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story