प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर हुई उच्च स्तरीय बैठक

High level committee continues on Corona in the presence of Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर हुई उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर हुई उच्च स्तरीय बैठक
हाईलाइट
  • कोरोना कहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पीएम मोदी ने कोविड स्थिति पर एक उच्च स्तरीय मीटिंग की , जो करीब दो घंटे तक चली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ने  चीन में तबाही मचा रखी है, इसे लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। इसके लिए पीएम मोदी दोपहर में एक हाईलेवल कमेटी बुलाई है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के जिस सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत में भी उसके तीन संक्रमित मामले दर्ज पाए गए है।

चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और उनसे हो रही मौतों ने पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंता पैदा कर दी है। 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना समीक्षा करने के  बाद  देश में कोविड सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए थे।  मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार है। 

 

 

 

 

Created On :   22 Dec 2022 4:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story