प्रिंटिंग घोटाला: मध्य प्रदेश की IAS शशि कर्णावत सेवा से बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रिंटिंग घोटाले के मामले में 4 साल से सस्पेंड चल रही 1999 बैच की IAS अफसर शशि कर्णावत को केंद्र सरकार ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया है। भ्रष्टाचार की दोषी कर्णावत को बर्खास्त करने के लिए एमपी सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की थी, जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई हुई।
गौरतलब है कि कर्णावत पर मंडला के जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर रहते हुए साल 1999-2000 में प्रिंटिंग घोटाले करने के आरोप थे जिसपर मंडला के विशेष कोर्ट ने सितंबर 2013 में उन्हें घोटाले में दोषी पाया था और 5 साल की सजा के साथ 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। एमपी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कर्णावत तीसरी अधिकारी है जिन पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले अरविंद,टीनू जोशी पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है।
अनशन पर भी बैठी थीं कर्णावत
प्रिंटिंग मामले में जांच में दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने सरकार को जमकर घेरा और अनशन पर भी बैठी थीं। दिसंबर 2016 में सरकार ने कर्णावत को बर्खास्त करने के लिए प्रकरण केंद्र को भेज दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्णावत को बर्खास्त करने का आदेश मिल गया है।
Created On :   12 Sept 2017 9:44 AM IST