सदन में गूंजा विधायकों के प्रोटोकॉल का मुद्दा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सरकार विधायकों के लिए प्रोटोकॉल के लिए जल्दी ही कोई रास्ता निकालेगी। यह घोषणा मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्तमंत्री जयंत मलैया ने की।
प्रश्नकाल के दौरान यह मामला कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने उठाते हुए कहा कि विधायकों के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीकनगांव कॉलेज की जन भागीदारी समिति में उन्हें सदस्य बनाया गया है, और एसडीएम समिति के अध्यक्ष हैं। इसका मतलब समिति में विधायक एसडीएम के मार्गदर्शन में काम करेंगे। उन्होंने जानना चाहा कि क्या प्रोटोकॉल यही कहता है कि विधायक अफसर के हाथ के नीचे काम करे।
झूमा सोलंकी की इस आपत्ति का कई विधायकों ने समर्थन किया। मंत्री लाल सिंह आर्य ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मामला उच्च शिक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा कर इसका हल निकालेंगे। इस बीच नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने लाल सिंह आर्य से जानना चाहा कि इस मामले में चर्चा की क्या आवश्यकता है। आप सामान्य प्रशासन विभाग देखते हैं। आप खुद बताएं कि विधायकों का प्रोटोकॉल क्या है।
इस बीच अध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने भी प्रोटोकॉल के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इस पर विचार हो। विधानसभा में भारी हंगामे के बीच जयंत मलैया ने सदन को आश्वत किया कि इस मामले में सरकार शीघ्र ही कोई रास्ता निकालेगी।
Created On :   26 July 2017 10:36 AM IST