पंजाब : अमरिंदर ने विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Punjab: Amarinder laid the foundation stone for development projects
पंजाब : अमरिंदर ने विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
पंजाब : अमरिंदर ने विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
हाईलाइट
  • पंजाब : अमरिंदर ने विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

सुल्तानपुर लोधी/डेरा बाबा नानक, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को सुल्तानपुर लोधी में 40.75 करोड़ की लागत से छह विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने यह आधारशिला गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर रखी।

पहले सिख गुरू के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शुरू हुए समारोह की समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह ने किला सराई को संरक्षित करने के लिए 6.5 करोड़ की लागत वाली परियोजना, 1.25 करोड़ की लागत से सरकारी स्कूल पर सोलर पॉवर प्लांट और 9.5 करोड़ रुपये की लागत से एक स्मार्ट स्कूल बनाने की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूरी हुई कई परियोजनाओं के बारे में बताया और कहा कि पवित्र काली बेई के सौंदर्यीकरण में 10.8 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं गुरुनानक देव सेंटर फॉर इनवेंशन, इन्नोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग को बनाने में 319 करोड़ रुपये खर्च हुए।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हेरिटेज स्ट्रीट, गुरु नानक देव सुगरकेन रिसर्च एंड डवलपमेंट इंस्ट्टियूट, बाबा बंदा सिंह बहादुर म्यूजियम और क्लॉक टॉवर की आधारशिला रखी।

आरएचए/एएनएम

Created On :   30 Nov 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story